News Headlines for School Assembly 27th October 2023

International News Headlines for School Assembly 27th October 2023

भारतीय हथियार निर्माता कंपनियों की प्रदर्शनी:-

  1. भारत की 150 हथियार निर्माता कंपनियों के लिए फ्रांस ने भारत सरकार के साथ मिलकर भारत में पहली बार इंडो पैसिफिक आंतरिक सुरक्षा पर अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम MILIPOLE INDIA की शुरुआत की है । यह भारतीय हथियार निर्माता कंपनियों और भारत के लिए एक ऐसा मंच है जिसके जरिए विदेशी हथियार निर्माता और भारतीय हथियारों के लिए विदेशी खरीदार आपस में मिल सकेंगे ।
  2. MILIPOLE INDiA की 3 दिवसीय कार्यक्रम एवं प्रदर्शनी की शुरुआत गुरुवार को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 150 भारतीय कंपनियों और कनाडा, अमेरिका, फ्रांस, यूएई, बेल्जियम, ब्राज़ील, वियतनाम सहित 15 देशों से आए इन्वेस्टर और हथियार निर्माता भाग ले रहे हैं ।
  3. इसके अतिरिक्त इसमें दिल्ली पुलिस, हैदराबाद पुलिस, हाई फ्रेंच इंस्टीट्यूट आफ सिक्योरिटी रिसर्च, डीआरडीओ, इन्टरपोल, सीबीआई आतंकवाद पर वर्तमान चुनौतियों के विषय पर आपस में चर्चा भी करेंगे ।

कतर में 8 पूर्व नौसैनिकों को मौत की सजा : –

  1. कतर की एक अदालत ने गुरुवार को भोपाल के पूर्णेन्दु तिवारी सहित आठ भारतीय नागरिकों को मौत की सजा सुनाई है ।
  2. पिछले साल अगस्त में उनके स्थानीय निवास दोहा से गिरफ्तार किया गया था ।
  3. यह सभी ऑफिसर भारतीय नौसेना में अलग-अलग पोस्ट पर रह चुके हैं और वर्तमान में कतर में अल दहरा कंपनी में काम करते थे ।
  4. यह कंपनी कतर सशस्त्र बलों को प्रशिक्षण देती थी । इन पर जासूसी के आरोप लगाए हैं किंतु इन आरोपों को सार्वजनिक नहीं किया है । भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि हम परिवार के सदस्यों और कानूनी टीम के संपर्क में है ।

National News Headlines for School Assembly 27th October 2023

NEET UG काउंसलिंग में ओबीसी को 27% आरक्षण नहीं दिया गया :-

  1. वर्तमान सत्र में NEET UG काउंसलिंग में अन्य पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण नहीं देने पर मप्र हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है ।
  2. मध्य प्रदेश आरक्षण अधिनियम 1994 में विधानसभा द्वारा 14 जुलाई 2023 को संशोधन करके ओबीसी को 51% आबादी को दृष्टिगत रखते हुए 27 प्रतिशत आरक्षण लागू किया गया है ।
  3. मध्य प्रदेश शासन द्वारा 10 मई 2023 को शासकीय स्कूल में कक्षा 6 से 12 तक अध्ययन करने वाले छात्रों को 5% NEET UG में प्रवेश हेतु होरिजेंटल आरक्षण लागू किया गया है ।
  4. काउंसलिंग के दौरान ओबीसी के कट ऑफ 463 तथा अनारक्षित वर्ग की कट ऑफ अंक 397 निर्धारित कर दिए गए । इससे सरकारी स्कूल की आरक्षण की सीटों को अवैधानिक रूप से प्राइवेट मेडिकल कॉलेज को आवंटित कर दिया गया ।
  5. बताया गया कि प्रदेश की 27 मेडिकल संस्थानों में एमबीबीएस में ओबीसी को 14% आरक्षण दिया गया है ।

State News Headlines for School Assembly 27th October 2023

आगामी विधान सभा चुनाव में मतदान हेतु परिचय के लिए वैध 13 दस्तावेज :

  1. वोटर आइडी
  2. ई मतदाता परिचय पत्र
  3. आधार कार्ड
  4. मानरेगा जॉब कार्ड
  5. हेल्थ इन्श्योरेन्स स्मार्ट कार्ड
  6. ड्राइविंग लाइसेंस
  7. पेन कार्ड
  8. RGI स्मार्ट कार्ड
  9. इंडियन पासपोर्ट
  10. फोटोग्राफ युक्त पेंशन दस्तावेज
  11. गवर्मेंट एवं पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा जारी आई कार्ड
  12. एमपी, एमएलए द्वारा जारी आई कार्ड
  13. युनीक डिसबिलिटी आई कार्ड

ICC World Cup News Headlines for School Assembly 27th October 2023

World Cup Leaderboard as on 27 October 2023

World Cup 2023 Leaderboard
S.No.TeamMatchWonLossPointRun Rate
1India550101.350
2South Africa54182.370
3New Zealand54181.480
4Australia53261.140
5Sri Lanka5234-0.200
6Pakistan5234-0.400
7Afghanistan5234-0.960
8Bangladesh5142-1.250
9England5142-1.630
10Neatherland5142-1.900

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top