मध्यप्रदेश सहित अन्य हिंदीभाषी राज्यों के छात्रों के लिए CCLE अंतर्गत प्रार्थना सभा के दौरान हिन्दी में समाचार वाचन News Headlines for School Assembly एक महत्वपूर्ण अंश है । सभी छात्रों को ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए यह जानना जरूरी है कि देश और दुनिया में क्या हो रहा होगा। इस प्रकार की गतिविधि के लिए School Assembly का आयोजन होता है और समाचारों की सुर्खियाँ पढ़ने के लिए आप छात्रों को बुलाते हैं। इस पोस्ट में हम आपको अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय, प्रादेशिक एवं क्षेत्रीय समाचारों अंतर्गत जिले एवं स्थानीय News Headlines से अवगत कराएंगे । इस तरह के CCLE अंतर्गत प्रार्थना सभा के इस अंश News Headlines को अच्छी तरह जानने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहें
17 अक्टूबर विशेष
- 17 अक्टूबर प्रतिवर्ष गरीबी उन्मूलन अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Poverty Eradication Day ) के रूप में मनाया जाता है ।
- 17 अक्टूबर 1979 को मदर टेरेसा को शांति का नोबेल पुरस्कार मिल था ।
फोन और वेब के डिफ़ॉल्ट से हट सकता है गूगल सर्च इंजन
- अमेरिका की एक अदालत मे चल रहे मामले के अनुसार फोन और वेब के डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन के रूप में सदैव उपलब्ध गूगल, हट सकता है ।
- गूगल के अलावा और भी कई सर्च इंजन उपलब्ध हैं , किन्तु फोन के सर्च इंजन के रूप मे “गूगल” हमेशा डिफ़ॉल्ट के रूप मे रहता है।
- माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला के अनुसार आम जनता के लिए गूगल करना अर्थात सर्च करना हो गया है । यह एक जबरदस्ति थोपी गई लत बन गई है ।
राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण NAS होगा 3 नवंबर को
- राष्ट्रीय मूल्यांकन नियामक “परख” के द्वारा इस वर्ष पहला राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 3 नवंबर को होगा ।
- इस सर्वेक्षण में 1 करोड़ विद्यार्थी सम्मिलित होंगे ।
- इस सर्वेक्षण का उद्देश्य उन क्षेत्रों की पहचान करना है जहां सुधार की जरूरत है ।
- अभी वर्तमान में मध्यप्रदेश मे राज्य उपलब्धि सर्वेक्षण हो रहा है । जो SAS के नाम से जाना जाता है ।
संभाग स्तरीय वैट्लिफ्टिंग प्रतियोगिता में छिंदवाड़ा बना चैम्पीयन
- 15 अक्टूबर को जबलपुर में आयोजित वैट्लिफ्टिंग प्रतियोगिता में छिंदवाडा की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर चैम्पीअन्शिप हासिल की ।
- इस प्रतियोगिता में छिंदवाड़ा ने 21 गोल्ड , 5 सिल्वर , एवं 3 कांस्य पदक जीत कर सभी केटेगरी में प्रथम स्थान हासिल किया ।
आज का सुविचार
पूरा जीवन एक अनुभव है । आप जितना अधिक प्रयोग करते हैं , उतना ही इसे बेहतर बनाते हैं ।