मध्यप्रदेश गान : Madhya Pradesh Gaan

सुख का दाता सब का साथी शुभ का यह संदेश है,
माँ की गोद, पिता का आश्रय मेरा मध्यप्रदेश है।

विंध्याचल सा भाल नर्मदा का जल जिसके पास है,
यहां ज्ञान विज्ञान कला का लिखा गया इतिहास है।
उर्वर भूमि, सघन वन, रत्न, सम्पदा जहां अशेष है,
स्वर-सौरभ-सुषमा से मंडित मेरा मध्यप्रदेश है।
सुख का दाता सब का साथी शुभ का यह संदेश है,
माँ की गोद, पिता का आश्रय मेरा मध्यप्रदेश है।

चंबल की कल-कल से गुंजित कथा तान, बलिदान की,
खजुराहो में कथा कला की, चित्रकूट में राम की।
भीमबैठका आदिकला का पत्थर पर अभिषेक है,
अमृत कुंड अमरकंटक में, ऐसा मध्यप्रदेश है।
सुख का दाता सब का साथी शुभ का यह संदेश है,
माँ की गोद, पिता का आश्रय मेरा मध्यप्रदेश है।

क्षिप्रा में अमृत घट छलका मिला कृष्ण को ज्ञान यहां,
महाकाल को तिलक लगाने मिला हमें वरदान यहां,
कविता, न्याय, वीरता, गायन, सब कुछ यहां विषेश है,
ह्रदय देश का है यह, मैं इसका, मेरा मध्यप्रदेश है।
सुख का दाता सब का साथी शुभ का यह संदेश है,
माँ की गोद, पिता का आश्रय मेरा मध्यप्रदेश है।

वरिष्ठ पत्रकार महेश श्रीवास्तव ने मध्यप्रदेश गान सिर्फ दो घंटे में लिखा था । जब मध्यप्रदेश सरकार को विज्ञापन जारी करने के बाद लोगों के लिखे कई गान में से एक भी पसंद नहीं आया. तब तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महेश श्रीवास्तव से मध्यप्रदेश गान लिखने के लिए कहा था. महेश श्रीवास्तव के द्वारा लिखा मध्यप्रदेश गान सीएम को एक ही बार में पसंद आ गया था ।

प्रार्थना सभा की सभी गतिविधियों को विस्तार से जानने के लिए नीचे दिए गए topics पर क्लिक करें :-

1. राष्ट्रगीत सामूहिक

2. मध्य प्रदेश गान सामूहिक

3. सरस्वती वंदना सामूहिक अनु गायन

4. आज का कैलेंडर / पंचांग

5. सुभाषित / अमृत वचन सामूहिक अनुकरण

6. समाचार वाचन (अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, प्रादेशिक, क्षेत्रीय एवं खेल)

7. विशेष प्रस्तुति (1. देश भक्ति गीत / 2. प्रेरणा गीत / अन्य विधा )

8. जन्मदिन अभिनंदन

9. सूचनाएं प्रधानाध्यापक / प्राचार्य द्वारा

10. योग / ध्यान

11. राष्ट्रगान सामूहिक

12. जयघोष विद्यालय समय समाप्त होने पर

1 thought on “मध्यप्रदेश गान : Madhya Pradesh Gaan”

  1. Pingback: भारत का राष्ट्रगीत : The National Song Of India | CCLE In Education

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top