CCLE Quiz Activity प्रत्येक माह के तीसरे शनिवार को बाल सभा के दौरान आयोजित किया जाता है । इस CCLE Quiz Activity में मुख्य रूप से Hindi Saahitya (हिन्दी साहित्य ) Quiz के माध्यम से छात्रों में जिज्ञासा और प्रतिस्पर्धा का माहौल तैयार किया जाता है । बाल सभा के लिए प्रस्तावित CCLE themes और Subthemes के माध्यम से प्रत्येक माह में अलग अलग विषयों पर आधारित CCLE Quiz Activities कारवाई जाती है ।
CCLE Quiz Activity कैसे आयोजित किया जाए
स्कूलों एवं सेक्शन में छात्र सख्या के आधार पर चार या पाँच टीम बनाकर बारी बारी से प्रत्येक टीम से प्रश्न पूछकर CCLE Quiz Competition को आयोजित किया जा सकता है , जिसमे सही उत्तर एवं समय सीमा का ध्यान रखकर निर्णयकगण अंक विभाजन द्वारा विजयी टीम की घोषणा कर सकेंगे । प्रश्नों के संख्या छात्रों की संख्या और समय को ध्यान में रखकर निर्धारित किया जा सकता है । इस हेतु निर्णायक मण्डल बनाकर ही निर्णय लिए जावे । प्रस्तुत Quiz हिन्दी साहित्य पर आधारित है । इसे अपनी सुविधानसार खंडों में विभाजित किया जा सकता है ।