Mogli Bal Utsav 2024 Nibandh Pratiyogita :- लोक शिक्षण संचलनालय भोपाल ने अपने एक पत्र क्र/अकादमिक/टी/मोगली/2024/1453 , भोपाल दिनांक 4/9/2024 जारी कर मोगली बाल उत्सव 2024 की प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु दिशा निर्देश जारी कर मध्यप्रदेश के समस्त विद्यालयों मे आधाययंरत विधारथियों के लिए विभिन्न आयोजनों से सम्पूर्ण मोगली बाल उत्सव के कार्यक्रम Mogli Bal Utsav 2024 Nibandh Pratiyogita हेतु चयन प्रक्रिया के लिए पूरा दिशा निर्देश जारी किया है ।
Information about Mogli Bal Utsav 2024 Nibandh Pratiyogita:-
आगामी 7,8 नवंबर 2024 को पेंच अभयारण्य (सिवनी) में आयोजित होने वाले मोगली बाल उत्सव में प्रदेश के समस्त शासकीय विद्यालयों से छात्रों का चयन प्रक्रिया के अनुसार प्रथम स्तर शाला स्तर पर एक निबंध प्रतियोगिता 9 और 13 सितंबर को, दूसरे स्तर पर विकास खंड स्तर पर 28 सितंबर 2024 को एक लिखित प्रतियोगिता पश्चात 3 अक्तूबर 2024 को जिला स्तर पर प्रश्न मंच प्रतियोगिता आयोजित होगी । जिसमे चयनित विद्यार्थियों को अंत मे पेंच अभयारण्य मे भेजे जाएगा ।
Mogli Bal Utsav 2024 क्या है :-
मोगली बाल उत्सव जैवविविधता एवं पर्यावरण संरक्षण का एक संदेश है। मोगली बाल उत्सव मध्यप्रदेश शासन के विभागों के सहयोग एवं सामन्जस्य से आयोजित इस अनूठे उत्सव में मोगली मित्रों हेतु अनेक रोचक खेल, ट्रेकिंग, सफारी, क्विज, फिल्म व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन जंगल में ही किया जाता है। इस उत्सव के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रकृति को नजदीक से परिचय कराया जाता है। यह उत्सव ना केवल प्रदेश बल्कि पूरे देश में प्रसिद्ध है।
Mogli Bal Utsav 2024 Nibandh Pratiyogita
विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति प्रेम, लगाव, जागरूकता एवं उत्तरदायित्व की भावना जागृत करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष मोगली बाल उत्सव का आयोजन किया जाता है। शिक्षण सत्र 2024-25 में मोगली बाल उत्सव का आयोजन किया जाना है इस हेतु विभिन्न स्तर की प्रतियोगिताओं के आयोजन Mogli Bal Utsav 2024 Nibandh Pratiyogita हेतु स्तरवार, वर्गवार आयोजन की तिथि निम्नानुसार है :-
स.क्र. | प्रतियोगिता | स्तर | वर्ग | आयोजन की तिथि |
1 | निबंध | शाला स्तर | कनिष्ठ तथा वरिष्ठ वर्ग | 9/9/2024 |
जन शिक्षा स्तर | केवल कनिष्ठ वर्ग | 13/09/2024 | ||
2 | लिखित प्रश्न पत्र | विकास खण्ड | कनिष्ठ तथा वरिष्ठ वर्ग | 28/09/2024 |
3 | प्रश्न मंच | जिला स्तर | कनिष्ठ तथा वरिष्ठ वर्ग | 3/10/2024 |
4 | राज्य स्तरीय गोगली बाल उत्सव का आयोजन | पेंच अभ्यारण्य (सिवनी) | 07-08 नवम्बर 2024 |
Mogli Bal Utsav 2024 Nibandh Pratiyogita -प्रथम स्तर (विद्यालय स्तर)
कनिष्ठ वर्ग (कक्षा 5 वीं से 8 वीं) एवं वरिष्ठ वर्ग (कक्षा 9 वीं से 12 वीं) में अध्ययनरत सभी छात्र – छात्राओं हेतु सभी प्राथमिक विद्यालयों / मिडिल स्कूलों / हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी स्कूलों के लिये विद्यालय स्तर पर निबंध प्रतियोगिता दिनांक 09 सितम्बर 2024 को होगी। एन.जी.सी. / ईको क्लब से संबंधित विद्यालय अपने निकटस्थ विद्यालयों में इन प्रतियोगिताओं का प्रचार-प्रसार एवं समन्वय करेंगे तथा सभी विद्यालयों में प्रतियोगिताओं का आयोजन सुनिश्चित करेंगे। निबंध प्रतियोगिता हेतु लेखन सामग्री की व्यवस्था विद्यालयों की स्थानीय निधि से की जायेगी ।
मोगली बाल उत्सव 2024 हेतु आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विषय कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग के लिए निम्नानुसार होंगे :-
स.क्र वरिष्ठ वर्ग (कक्षा 9,10, 11 एवं 12 ) | स.क्र कनिष्ठ वर्ग (कक्षा 5,6,7 एवं 8 ) |
1. जल, जंगल और जमीन की बढ़ती समस्या 2. मनुष्य और प्रकृति एक दूसरे के पूरक है 3. प्रकृति की धरोहर जल, जमीन और जंगल 4. प्रदूषण – कारण एवं निवारण 5. राष्ट्रीय हरित कोर – ईको क्लब 6. विश्व पर्यावरण दिवस 7. यदि पानी हुआ बर्बाद तो हम कैसे रहेंगे आबाद 8. हरित उत्पाद 9. मोगली का परिवार 10. प्रदेश की खनिज सम्पदा 11. भू-क्षरण कारण एवं निवारण 12. ओजोन परत का क्षरण 13. ऊर्जा के पर्यावरण मित्र विकल्प 14. नदियों का संरक्षण 15. घटते चरागाह वनों पर बढ़ता दवाब 16. पर्यावरण संरक्षण में जन भागीदारी आवश्यक क्यों ? 17. धरती की यह है पीर । न है जंगल न है नीर ॥ 18. पर्यावरण से प्रीत, हगारी परम्परा और रीत 19. जंगल क्यों नाराज हैं ? 20. इको क्लब – बच्चों की सेवा की उपादेयता 21. तपती धरती 22. पर्यावरण और जैव विविधता के विभिन्न आयाम | 1. प्रकृति संरक्षण का महत्व 2. जल और जंगल का संरक्षण 3. वन संपदा और वन्य जीवों का संरक्षण 4. धरती का लिबास, पेड़, पौधे, घास 5. विश्व पर्यावरण दिवस 6. नर्मदा- प्रदेश की जीवन रेखा 7. ताल-तलैया – प्रकृति के श्रृंगार 8. पेड़, पहाड़ों के गहने 9. कचरे के दुष्प्रभाव 10. मोगली का परिवार 11. किचन गार्डन 12. पोलीथिन के दुष्प्रभाव 13. वृक्षों की उपादेयता 14. जब पक्षी नहीं होंगे 15. जंगल क्यों नाराज हैं ? 16 राष्ट्रीय उद्यान 17. ओजोन परत का क्षरण 18. जल जनित बीमारियां 19. नदी का महत्व 20. पर्यावरण के प्रति हमारे कर्तव्य 21. मानव जीवन पर पर्यावरण का प्रभाव 22. हमारी संस्कृति में जैव विविधता का महत्व |
प्रतियोगिता का समय 1 घण्टा 30 मिनट रहेगा । निबन्ध हेतु शब्दों की सीमा निर्धारित नहीं है। प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले दो-दो छात्र तथा दो-दो छात्राओं को चयन किया जायेगा ।
ऐसे विद्यालय जिनमें कक्षा 5वीं से 8 वीं तक कक्षाएं संचालित हैं उनमें इन कक्षाओं की प्रतियोगिताओं में से प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र / छात्राओं का चयन किया जायेगा। जो विद्यालय केवल कक्षा 5वीं तक संचालित हैं, उनमें केवल कक्षा 5 वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों की प्रतियोगिता होगी तथा प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा 5 वीं के दो छात्र / छात्राओं का चयन किया जायेगा। जिन प्राथमिक विद्यालयों में सहशिक्षा नहीं है उनमें से बालक प्राथमिक विद्यालय से एक छात्र तथा बालिका प्राथमिक विद्यालय में से एक छात्रा का चयन किया जायेगा। इसी प्रकार हाई स्कूल में जहां कक्षा 9 वीं एवं 10 वीं कक्षाएं संचालित हैं वहां 9 वीं एवं 10 वीं के लिए छात्र / छात्राओं के मध्य चयन होगा। जहाँ हायर सेकेण्डरी स्कूल में 11 वीं एवं 12 वीं संचालित हैं वहाँ 11वीं एवं 12 वीं के लिए छात्र / छात्राओं के मध्य चयन होगा। जिन हाई स्कूल / हायर सेकेण्डरी स्कूलों में प्राथमिक, मिडिल, कक्षांए संचालित हैं वहाँ कनिष्ठ वर्ग तथा वरिष्ठ वर्ग के लिए पृथक-पृथक प्रतियोगिताएं होगी ।
निबन्धों का मूल्यांकन संबंधित शाला के शिक्षकों द्वारा किया जायेगा । निबन्ध हेतु 100 अंक नियत रहेंगे। जिसे सर्वाधिक अंक प्राप्त होंगे वह प्रथम होगा। शाला स्तर पर प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त प्रतियोगियों को विद्यालय की स्थानीय निधि से पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र दिये जायेंगे ।
कनिष्ठ वर्ग के शाला स्तर पर चयनित प्रतियोगिताओं के लिए दिनांक 13 सितम्बर 2024 को जन शिक्षा केन्द्र स्तर पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित होगी। इनमें से प्रथम प्रतियोगी छात्र/छात्रायें विकास खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे, अर्थात् कनिष्ठ वर्ग के जो छात्र / छात्राएं शाला स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करेंगे उन्हें जन शिक्षा केन्द्र स्तर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में भाग लेना होगा और जन शिक्षा केन्द्र स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का मूल्यांकन परीक्षा के दिन ही जन शिक्षा केन्द्र प्रभारी के निर्देशन पर किया जाएगा तथा प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र / छात्राओं को इसकी सूचना जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी द्वारा उसी दिन अनिवार्यतः दी जायेगी, ताकि वे विकास खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित हो सकें। जन शिक्षा केन्द्र स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त दो छात्र तथा दो छात्राओं को विकास खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होने की पात्रता होगी। इस संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा पृथक से जारी किए जायेंगे ।
Mogli Bal Utsav 2024 Nibandh Pratiyogita द्वितीय स्तर (विकासखण्ड स्तर)
विकास खण्ड पर लिखित प्रश्न प्रतियोगिता होगी। यह Mogli Bal Utsav 2024 Nibandh Pratiyogita दिनांक 28/09/2024 को प्रातः 11:00 बजे प्रत्येक जिले के विकास खण्डों में संकुल स्तर उ.मा.वि / हाई स्कूल में होगी। इसमें दो वर्गों कनिष्ठ वर्ग (कक्षा 5,6,7 एवं 8 ) एवं वरिष्ठ वर्ग ( कक्षा 9 से 12 ) के विद्यार्थी सम्मिलित होंगे। विकास खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग के समस्त विद्यालयों के चयनित प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त दो छात्र तथा दो छात्राओं तथा वरिष्ठ वर्ग के समस्त विद्यालयों के चयनित प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त दो छात्र तथा दो छत्राऐं सम्मिलित होंगे। प्रतियोगिता हेतु प्रश्न पत्र संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा तैयार कर भेजे जायेगे। संकुल स्तर पर सम्पन्न लिखित प्रश्न प्रतियोगिता की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन विकासखण्ड मुख्यालय स्थित जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्धारित शासकीय उ.मा.वि में किया जायेगा। यह मूल्यांकन संस्था के प्राचार्य तथा विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी की देख रेख में किया जायेगा। संकुल संस्था के प्राचार्य लिखित प्रश्न प्रतियोगिता की समाप्ति के बाद उत्तर पुस्तिकाएं विकास खण्ड स्थित मूल्यांकन केन्द्र में उसी दिन भिजवायेंगें ।
लिखित प्रश्न प्रतियोगिता के मूल्यांकन उपरान्त दिनांक 29.09.2024 तक परीक्षा फल की घोषणा की जावेगी तथा विकास खण्ड मुख्यालय स्थित मूल्यांकन केन्द्र के प्राचार्य उ.मा.वि द्वारा दिनांक 30.09.2024 को कार्यक्रम आयोजित कर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त छात्र तथा छात्रा को पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र दिया जायेगा। इस हेतु व्यय आयोजन संस्था की स्थानीय निधि से किया जायेगा।
विकास खण्ड स्तर पर प्रतियोगिता में से कनिष्ठ वर्ग का एक छात्र तथा एक छात्रा एवं वरिष्ठ वर्ग का एक छात्र तथा एक छात्रा का चयन किया जायेगा जो जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। यह छात्र / छात्रा प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले होंगे ।
Mogli Bal Utsav 2024 Nibandh Pratiyogita तृतीय स्तर (जिला स्तर )
जिला स्तर पर मौखिक प्रश्नोत्तरी (क्विज प्रतियोगिता दिनांक 03/10 /2024 को दोनों वर्गों कनिष्ठ वर्ग ( कक्षा 5 से 8) एवं वरिष्ठ वर्ग ( कक्षा 9 से 12 ) में होंगी। प्रत्येक विकास खण्ड से चयनित दो छात्र तथा दो छात्राऐं ( प्रत्येक वर्ग से ) सहभागिता करेंगे । यह आयोजन जिला मुख्यालय स्थित उत्कृष्ठ उ.मा. विद्यालय द्वारा किया जायेगा। संस्था प्राचार्य इसके संयोजक होंगे। क्विज प्रतियोगिता का संचालन पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (इको) द्वारा प्रशिक्षित शिक्षकों / व्याख्याताओं द्वारा किया जायेगा। आवश्यक लेखन सामग्री की व्यवस्था आयोजक संस्था की स्थानीय निधि से की जायेगी। विकास खण्ड स्तर से जिला स्तर प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले प्रतियोगी छात्र-छात्राओं के यात्रा व्यय की व्यवस्था जिस संस्था में वे अध्ययनरत हैं उस संस्था की स्थानीय निधि से की जायेगी ।
जिला स्तर पर प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र संबंधित संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण तथा राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार दिये
जायेंगे ।
यदि किसी अपरिहार्य स्थिति के कारण निर्धारित तिथि में प्रतियोगिता आयोजित करने में कठिनाई हो तो आगामी तिथि में प्रतियोगिता का आयोजन सुनिश्चित की जाये ।
राज्य स्तरीय आयोजन
जिला स्तर प्रतियोगिता में जिले से प्रथम स्थान प्राप्त कनिष्ठ वर्ग से एक छात्र तथा एक छात्रा एवं वरिष्ठ वर्ग से एक छात्र एवं एक छात्रा का चयन राज्यस्तर हेतु किया जायेगा । इस प्रकार एक जिले से दो छात्र एंव दो छात्रा कुल 04 विद्यार्थी राज्य स्तरीय आयोजन में प्रदेश के पेंच अभ्यारण्य सिवनी में सहभागिता करेगें।
चयनित छात्र / छात्राओं तथा शिक्षक / शिक्षिका के “राज्य स्तरीय मोगली बाल उत्सव” के आयोजन में भाग लेने हेतु यात्रा व्यय एप्को ( पयार्वरण नियोजन एवं समन्वय संगठन ) द्वारा हर जिले के इको क्लब के आकस्मिक व्यय हेतु प्रदान की गई राशि में से वहन किया जायेगा । ईको क्लब की राशि से दल के प्रत्येक सदस्य को मार्ग व्यय रूपये 150 /- एवं वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक गतिविधि से राशि रू. 300 /- रूपये इस प्रकार कुल रूपये 450 / – मार्ग व्यय भोजन / स्वल्पाहार के लिये दिया जाएगा |
लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक गतिविधि मद अंतर्गत समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को आवंटित राशि से ट्रेकिंग शूज कय करने हेतु जिले से चयनित दो छात्र एवं दो छात्राओं को प्रति प्रतिभागी राशि रूपये 1000/- ( शब्दों में राशि रू. एक हजार मात्र) एवं मार्ग व्यय हेतु राशि रू 300 / – इस प्रकार कुल राशि रू. 1300/- विद्यार्थी के बैंक खाते में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अंतरित की जाये। तत्पश्चात यह सुनिश्चित किया जावे कि प्रत्येक प्रतिभागी के पास ट्रैकिंग शूज उपलब्ध हैं ।