CCLE Quiz Activity : Hindi Sahitya Quiz

CCLE Quiz Activity प्रत्येक माह के तीसरे शनिवार को बाल सभा के दौरान आयोजित किया जाता है । इस CCLE Quiz Activity में मुख्य रूप से Hindi Saahitya (हिन्दी साहित्य ) Quiz के माध्यम से छात्रों में जिज्ञासा और प्रतिस्पर्धा का माहौल तैयार किया जाता है । बाल सभा के लिए प्रस्तावित CCLE themes और Subthemes के माध्यम से प्रत्येक माह में अलग अलग विषयों पर आधारित CCLE Quiz Activities कारवाई जाती है ।

CCLE Quiz Activity कैसे आयोजित किया जाए

स्कूलों एवं सेक्शन में छात्र सख्या के आधार पर चार या पाँच टीम बनाकर बारी बारी से प्रत्येक टीम से प्रश्न पूछकर CCLE Quiz Competition को आयोजित किया जा सकता है , जिसमे सही उत्तर एवं समय सीमा का ध्यान रखकर निर्णयकगण अंक विभाजन द्वारा विजयी टीम की घोषणा कर सकेंगे । प्रश्नों के संख्या छात्रों की संख्या और समय को ध्यान में रखकर निर्धारित किया जा सकता है । इस हेतु निर्णायक मण्डल बनाकर ही निर्णय लिए जावे । प्रस्तुत Quiz हिन्दी साहित्य पर आधारित है । इसे अपनी सुविधानसार खंडों में विभाजित किया जा सकता है ।

Hindi Sahitya Quiz 1

Welcome to your Hindi Sahitya Quiz 1

चंदबरदायी रचित प्रमुख ग्रंथ का नाम क्या है जो वीरगाथा काल का भी प्रमुख ग्रंथ माना जाता है ?

मुंशी प्रेमचंद की कहानियों को आठ भागों में किस नाम से संग्रहीत किया गया है ?

जयशंकर रचित महाकाव्य का क्या नाम है ?

प्रगतिवादी कवि अज्ञेय का पूरा नाम क्या है ?

वीभत्स रस का स्थायी भाव क्या है ?

चौपाई के प्रत्येक चरण में कितनी मात्रायेँ होती है ?

नीलकमल में कौन सा समास है ?

साहित्य में किसका प्रतिबिंब दिखाई देता है ?

"रस की अनुभूति करना " इस वाक्य के लिए एक शब्द बताइये ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top