विद्यालय में कैरियर मार्गदर्शन हेतु वार्षिक अकादमिक कैलेंडर : MP Career Guidance Academic Calendar 2024-25

लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश , भोपाल द्वारा MP Career Guidance Academic Calendar 2024-25 मध्यप्रदेश के समस्त हाई स्कूल और हायर सेकण्डरी स्कूलों मे अध्ययनरत कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों के लिए भविष्य के संभावित Career निर्माण हेतु आधुनिक डिजिटल प्रणाली का उपयोग करते हुये मार्गदर्शन हेतु जारी कर दिया है । इसमे सभी संभावित विकल्पों के अवसर, रुचि और skills को ध्यान मे रखते हुये NEP 2020 के उद्देश्य को ध्यान मे रखते हुये और 21st Century skills को Develop करने के उद्देश्य से एवं सभी संभावित Career हेतु सभी विकल्पों को नियमित study के साथ ही सम्पन्न करते हुये MP Career Guidance Academic Calendar 2024-25 को प्रस्तावित किया है ।

MP Career Guidance Academic Calendar 2024-25 :

21st Century Skills Development को ध्यान मे रखते हुये प्रमुख रूप से सभी विकल्पों को आधुनिक डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल करते हुये अपने career के लिए जागरूक करने के लिए MP Career Guidance Academic Calendar 2024-25 को जारी किया गया है ।  इसमे कक्षा 9 से 12 तक विभिन्न तरीके से बच्चों के भविष्य के career हेतु Guidance के विकल्प मौजूद हैं ।

MP Career Guidance Academic Calendar 2024-25

CCLE Calendar 2024-25 : सतत एवं व्यापक अधिगम तथा मूल्यांकन कैलेंडर 2024-25

MP Board Academic Calendar 2024-25 : एमपी बोर्ड शैक्षणिक कैलंडर 2024-25

MP Govt Calendar 2024 pdf Download : मध्यप्रदेश शासकीय कलेंडर 2024

मध्यप्रदेश शासकीय अवकाश 2024-25 ……

Fields for Career Guidance :

मध्य प्रदेश के कक्षा 9 से 12 तक आधायायनरत सभी विद्यार्थियों के लिए प्रमुख चिन्हित क्षेत्र है जिसे MP ….. मे शामिल किया गया है , वे क्षेत्र हैं : 1-Engineering, 2-Fisheries, 3- Media, 4- Health & Wellness, 5- Sports, 6-IT, 7-Legal, 8-Language, 9- Management, 10-Vocational, 11-Designer, 12-Social Science, 13-BFSI, 14-Science, 15- Fine Arts, 16-General, 17- Education, 18-Logistics, 19-Government, 20- Defence, 21- Hospitality & Tourism.

Resources for MP Career Guidance :

लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी  MP Career Guidance Academic Calendar 2024-25 मे Resource हेतु U-Report India और Aspire का इस्तेमाल किया गया गया , जिसमे वैबसाइट की आधारभूत जानकारी को समझने एवं प्रयोग करने, प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु पर्याप्त संसाधन मौजूद हैं ।  

Download MP Career Guidance Academic Calendar 2024-25 Pdf

ClassCareer Guidance Module
9thMP Career Guidance for 9th
10thMP Career Guidance for 10th
11thMP Career Guidance for 11th
12thMP Career Guidance for 12th
MP Career Guidance Academic Calendar 2024-25

MP Career Guidance Academic Calendar 2024-25

विद्यालय में कैरियर मार्गदर्शन हेतु वार्षिक अकादमिक कैलंडर वर्ष 2024-25

MP Career Guidance Academic Calendar 2024-25
कक्षा 12वी हेतु करियर मार्गदर्शन कैलंडर

सत्र संचालन पूर्ण करने का माह करियर मार्गदर्शन (कक्षा 12वी)करियर एक्शन


October करियर प्लानिंग से क्या समझते है? करियर प्लानिंग और उनसे जुड़ी योजना बनाने में किन-किन बातों का ध्यान रख? इस पर चर्चा करे और शिक्षक द्वारा ऑनलाइन करियर पोर्टल से परिचय करवाना (लिंक: https://mpampire.com/ )
वेबसाइट क्या है? खुलने पर कैसा दिखेगा? उसके डोमेन दिखा दे। उन्हें किसी एक करियर के सभी डिटेल दिखा दें। उसमें शामिल 15 चीजों को देखने और पढ़ने के लिए प्रेरित करें। मनपसंद करियर की तैयारी के लिए तीन प्रमुख बातें समूह में चर्चा करके साझा करें।
October जिसमें शामिल हैं- 1- करियर का नाम, 2- एक झलक, 3- यह वास्तव में क्या है?, 4- करियर में कैसे प्रवेश करें, 5- मौटिक लाभ, 6-इस करियर में कितना खर्च आएगा, 7- इस करियर में अवसर, 8- विशेषज्ञता, 9- शैक्षिक योग्यता, 10- प्रसिद्ध व्यक्तित्व, 11 दिव्यांगता सम्बन्धी योगयता, 12-रोजगार के अवसर, 13- करियर प्रोफाइल, 14- आवश्यक दड़ताएं, 15- किये जाने वाले कार्य।
November करियर की जानकारी और गतिविधियों को सीखने-समझने हेतु एस्पायर अभिवन से जुड़े-
एस्पायर अभियान – U-Report India से कैसे जुड़े 9650414141 को सेव करें। Whatsapp Chat में ASPIRE टाइप करें और सेंड आइकन दबाकर जुड़े।
11 में से 1 कोर्स शिक्षक अपनी निगरानी में करना सुनिश्चित करें
और फिर उन्हें 11 रोमांचक कोर्स पूरा करने के लिए प्रेरित करें।
बच्चे अपनी सुविधानुसार इसे घर पर भी कर सकते हैं।
November एस्पायर अभियान U-Report India से कैसे जुड़ें?
9650414141 को सेव करें। इाट्सएप चैट में ASPIRE टाइप करें और आइकन दबाकर जुड़े स्वागत सन्देश देखने के बाद ही पर क्लिक करें। फिर भाषा (हिंदी या अंग्रेजी) चुनें। यदि आप एमपी में रह रहे हैं तो ही चुनें • पिन कोड दर्ज करें, उदाहरण के लिए 481661, 482002 या स्कूल का पिन कोड दर्ज करें। संबंधित कक्षा का चयन करें, उदाहरण के लिए कक्षा 9/10/11/12• आयु को संख्याओं में दर्ज करें, उदाहरण 15, 17, 18 आदि • लिंग दर्ज करें, उदाहरण के लिए M-पुरुष, F- महिला • अपना नाम या निक नेम (घर का नाम) दर्ज करें, आप को पुष्टिकरण सन्देश मिलेगा।
रोमांचक कोर्स- 11
1- अपने व्यक्तिता को बाने, 2- मेरे लक्ष्य और मेरा परिवार, 3- करियर के लिए सोशल मिडिया का उपयोग करना, 4-ग्राफिक डिजाइनर कैसे बनें, 5- बायोडाटा (CV) बनाना सीखें, 6-फेलोशिप के बारे में जानें, 7- ऑनलाइन नौकरी कैसे खोजें, 8- लिंकडैन प्रोफ़ाइल बनाना सीखें, 9- इंटरव्यू की तैयारी करें, 10- डेटा visuvlisation के बारे में जानें, 17- यू बस डिसाइनर कैसे बने आदि।
November करियर मार्गदर्शन हेतु एक दिवसीय कार्यशाला
पिछले दोनों सत्रों की मुख्य बातों को दोहराते हुए पर्चा को आगे बढ़ाएं।

  • बच्चों के द्वारा समूह में बारी-बारी कंप्यूटर / मोबाइल पर उनके रुचि का करियर ऑनलाइन करियर पोर्टल से लिंक https://mpaspire.com/ ओपन करके देखने दें, लिंक पर आगे कैसे बड़े उसे गाइड करें। उसमें शामिल 15 चीजों को एक्सप्लोर करके देखने और पढ़ने के लिए प्रेरित करें। उन्हें पढ़ने समझने दें फिर उसके बारे में उन्हें बताने दें। जैसे- क्या अच्छा क्या नई बात लगी? क्या बात समझ में नहीं आई और उस पर थोड़ी बातचित करें।
    किसी कॉलेज में एडमिशन की जानकारी पता करनी है, कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर डिटेल्स पता करने का शिक्षक डेमो करके बता दें। ” • फिर मुख्य बिंदुओं को हाईलाइट करते जैसे करियर में कैसे प्रवेश करें, मौद्रिक लाभ इस करियर में कितना खर्च आएगा, इस करियर में अवसर, शैक्षिक योग्यता आदि बताने को कहें और फिर शिक्षक उसके के बारे में उन्हें बताएं।
    रैंडम तरीके से हर क्लास से कुछ बच्चों को पोर्टल से (लिंक: https://mpaspire.com/ ) किसी एक करियर को पढ़ने दें और उसके बारे में उन्हें बताने दें। • छात्रों को होमवर्क के तौर पर पोर्टल से मनपसंद किसी एक करियर के बारे में एक्सप्लोर करके उसकी प्रमुख बातें नोट करके लाने को कहें। • U-Report India- एस्पायर अभियान से कैसे जुड़े 9650414141 को सेव करें। ट्रम्प पेट में ASPIRE टाइप करें और आइकन दबाकर जुड़े।
    विद्यार्थियों ने 11 में से कितने कोर्स पूरे किए इस पर चर्चा करें और उन्हें शेष कोर्स पूरा करने के लिए प्रेरित करें। • 11 रोमांचक कोर्स करने के बाद आपको प्रमाण पत्र मिलेगा कितने बच्चों को सर्टिफिकेट मिला, इस पर बात करें। सभी विद्यार्थियों को 11 रोमांचक कोर्स पूरा करने में आवश्यक सपोर्ट करें। बच्चे अपनी सुविधानुसार इसे घर पर भी कर सकते हैं।
    December करियर कार्ड के 21 डोमेन का परिचय करवाएं, जिसमें 500 करियर कार्ड है। और इनमें से चुनिन्दा 10 डोमेन पर विस्तृत परिचय करें।
    अपनी रुचि के डोमेन की और जानकारी इकट्ठा करने के लिए कहें।
    December 21 Career Domains: 1-Engineering, 2-Fisheries, 3- Media, 4- Health & Wellness, 5- Sports, 6-IT, 7-Legal, 8-Language, 9- Management, 10-Vocational, 11-Designer, 12-Social Science, 13-BFSI, 14-Science, 15- Fine Arts, 16-General, 17- Education, 18-Logistics, 19-Government, 20- Defence, 21- Hospitality & Tourism.
    December करियर के 21 डोमेन में से शेष 11 डोमेन का परिचय करवा दें।
    फिर शिक्षक किसी एक करियर डोमेन पर विस्तार से बात करें और उसके एक करियर कार्ड की आउटलाइन पर बात करें।
    अपनी रूचि के डोमेन की कोई अन्य जानकारी मिली हो तो उसे साझा करने को कहें और ये भी बताएं कि यह जनवरी कहां से की। (बच्चों को करियर चुनने और उसके बारे में अधिक जानकारी इकट्ठा करने में मदद करें ये लाइबेरी की किताब ऑनलाइन कोर्स या गूगल आदि से जानकारी एकत्रित कर सकते हैं ।)
    December शिक्षक बच्चों को उसमें शामिल 12 चीजों को देखने और पढ़ने के लिए प्रेरित करें। जैसे- 1- करियर का नाम और कार्ड नंबर 2-करियर की परिभाषा, 3-व्यक्तिगत केन्यताएं, 4-फीस 5–छत्रवृत्ति 6- ऋण, 7-नवेश मार्ग, 8- अपेक्षित आय 9-आप कही काम करेंगे? (इंटरनेट सर्च हेतु keyword , 10- अपेक्षित विकास पर 11- आप कहाँ पढ़ेंगे (संस्थान व ऑनलाइन कोर्स), 12- क्षेत्र से उदहरण
    January एक करियर कार्ड के 12 विदुओं को कैसे देखें टीचर इनपुट दें।
    फिर बच्चों को 8 छोटे समूह में कार्ड बाँटकर करिकर कार्ड देखने दें। आवश्यकतानुसार हर समूह में बच्चों की मदद करे। हर समूह का प्रस्तुतिकरण करवाएं।
    करियर कार्ड के पढ़ने के बाद, बच्चों कोकरियर कार्ड में दिए गए कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया को वेबसाइट / पोर्टल से ओपन करने दें।
    विभिन्न प्रकार के स्कॉलरशिप के बारे में चर्चा करें। उन्हें एक्सप्लोर करके देखने-समझने का अवसर दें। जैसे www.scholarships.gov.in , www.buddy4study आदि ।
    January • कॉलेज लिंक पर आगे कैसे बड़े उसे गाइड करें।
  • उसके अंदर मुख्य चार पांच बिंदुओं जैसे संस्थान और उसमें शमिशन की प्रक्रिया, फीस के
  • महत्वपूर्ण दिनांक आदि प्रवेश हेतु टेस्ट देने से पहले एक्सप्लोर करके देखने को कहें।
  • इसे हाईलाइट करते हुए उस पर बातचीत करें और बच्चों को लिंक पर क्लिक करके आगे बढ़ कर देखने का मौका दें।
  • और उन्होंने वेबसाइट पर क्या देखा क्या समझ में आया, उसके बारे में उन्हें हम तरीके से अलग-अलग बच्चों को बताने दें।
  • फिर संस्थान यूजीसी आदि से आवश्यकतानुसार मान्यता प्राप्त है या नहीं इसे भी जांच करना बताएं और उन्हें जांच करने दें। आवश्यकतानुसार बच्चों की मदद करें। संस्थान की रैंकिंग की जानकारी देखना
  • www.nirfindia.org/2022/Ranking.html लिंक पर देखी जा सकती है।
  • संस्थान का रजिस्ट्रेशन देखना क्रॉस चेक करना बताना सिखाना।
  • करियर हेतु आवश्यकतानुसार ऑनलाइन कोर्स भी करने में मदद की जा सकती है।
  • टीचर विद्यार्थियों को करियर प्लान करने में मदद हेतु फॉलोअप करते रहे।
    January U-Report India – एस्पायर अभियान में दिए 11 रोमांचक गतिविधियों/कोर्स को पूरा करें।
    शिक्षक बच्चों को आवश्यक मदद करें।
    11 रोमांचक गतिविधियों करने के बाद कितने बच्चों को सर्टिफिकेट मिला, इस पर बात करें।
    February एक दिवसीय करियर फेस्ट करियर फेस्ट में निम्नलिखित बातों को शामिल करें-
  1. प्रदर्शनी – अपने क्षेत्र के किसी उद्योग / इंडस्ट्री, व्यावसायिक संस्थान को आमंत्रित करें, व्यावसायिक कॉलेज/विश्वविद्यालय आदि
    i. विशेषज्ञ करियर वार्ताः आमंत्रित करियर एक्सपर्ट द्वारा लेक्चर उसके बाद सवाल-जवाब
    III. पालक / अभिभावकों से चर्चा का समय रखें
    iv. बच्चों द्वारा उभरते वा नए करियर की जानकारी की प्रस्तुति
    v. उभरते करियर पर वीडियो शो
    v. अन्य कोई
    February बच्चे अपना SWOT एनालिसिस करके देखें। उन्होंने भी करियर चुना है उसके हिसाब से उनमें क्या स्ट्रेन्थ है और क्या वीकनेस है, जिसे वे बेहतर करना चाहेंगे।
    आगामी समय में बच्चों की रूचि के अनुसार प्रोफेशन से जुड़े प्रोफेशनल लोगों को एक्स्प्लोर करके स्कूल विजिट करने, बच्चों से चर्चा करने के अवसर ऑनलाइन / ऑफलाइन उपलब्ध करवाया जा सकता है।
    विद्यार्थियों द्वारा चुने हुए करियर के लिए प्रासंगिक छात्रवृत्तियों, उनसे जुड़ी प्रवेश परीक्षाओं के बारे में आवश्यक तैयारी करने हेतु, आवश्यकतानुसार उनका मार्गदर्शन करें। आदि
  • टीचर विद्यार्थियों को करियर प्लान करने में मदद हेतु फॉलो करते रहें।
    निर्देश- अ. करियर मार्गदर्शन का लाभ कक्षा 9वीं से 12 वीं तक के सभी विद्यार्थियों को मिले, इस हेतु सभी विद्यालय के प्राचार्य को आवश्यक कार्यवाही करना है। जिसमें प्रशिक्षित शिक्षकों को विद्यालय में दर्ज संख्या के अनुसार इसके क्रियान्वयन की योजना बनाने एवं व्यवस्थित संचालित करने हेतु मार्ग़दर्शन देना शामिल है जैसे बच्चे अधिक है तो एक दिन में एक से अधिक कालखंड व सप्ताह मे दिनों की संख्या बधाई जा सकती । विद्यालय मे करियर मार्गदर्शन की कक्षए जब संचालित हो उन दिनों मे बच्चो को मोबाइल लेकर आने की अनुमती दें। जैसे – करियर वर्कशॉप / करियर फैस्ट / करियर से जुड़े ऑनलाइन कोर्स / ऑनलाइन करियर पोर्टल / U-Report India/ ASPIRE आदि। इस हेतु विद्यालय द्वारा बच्चों व अभिभवकों को सूचित किया जाए कि करियर के बारे में जानने समझने के लिए मोबाइल लेकर आना उपयोगी होगा ।
    सत्र संचालन का ढांचा
    1- टीचर के द्वारा परिचय कराना (डेमो देना)
    2- एक करियर के अंदर क्या-क्या है? उसे बताना और b. उस पर बच्चों से बात करना
    3- गाइडेड तरीके से बच्चों को समूह में करियर कार्ड / वेबसाइट आदि देखने-समझने और फिर प्रस्तुतीकरण का अवसर देना
    4- बच्चों को खुद से पसंद के करियर कार्ड/ वेबसाइट आदि खोलने-देखने, उसकी जानकारी को समझने और उसके बारे में बताने का मौका देना
    फिर टीचर के द्वारा करियर से संबंधित हेमो देना, इस तरह से सत्र संचालन का ढांचा एक चक्र के रूप में चलता रहेगा।
    विद्यार्थियों द्वारा चुने हुए करियर के लिए प्रासंगिक छात्रवृत्तियों, उनसे जुड़ी प्रवेश परीक्षाओं के बारे में आवश्यक तैयारी करने हेतु शिक्षक द्वारा मार्गदर्शन देना आदि।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top