MP Tourism Quiz Competition 2024: मप्र पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 2024

MP Tourism Quiz Competition 2024 :- MP Tourism Board के द्वारा मध्य प्रदेश के स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा 9 से 12 तक के  छात्रों के लिए मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थल संबंधी सामान्य ज्ञान को बढ़ाना और पर्यटन के प्रति उनकी रुचि को जागृत करने हेतु एक राज्य स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता State Level Quiz Competition का आयोजन किया जा रहा है । इसके पूर्व मध्यप्रदेश का सभी 9 से 12 तक विद्यालयों से प्रत्येक विद्यालय से  अधिकतम 3 छात्रों का चयन कर जिला स्तर  पर एक MP Tourism Quiz Competition 2024 का आयोजन किया जाएगा ।  

प्रत्येक स्कूल से एक “तीन छात्रों की टीम” अपने स्कूल का प्रतिनिधित्व करती है। इन सभी भाग लेने वाली टीमों में से सर्वश्रेष्ठ 6 टीमें राज्य स्तर पर MP Tourism Quiz Competition 2024 लिखित परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करती हैं। इस परीक्षा के परिणाम के आधार पर ये टीमें राज्य स्तरीय मल्टीमीडिया क्विज़ प्रतियोगिता State Level Multimedia Quiz Competition में भाग लेती हैं।

Introduction of MP Tourism Quiz Competition 2024

मध्य प्रदेश पर्यटन द्वारा प्रदेश के बच्चों में प्रतियोगिता के माध्यम से प्रदेश के समृद्धशाली इतिहास, परम्पराओं, ऐतिहासिक धरोहर, सांस्कृतिक रंगो, कला, प्राकृतिक समृद्धि, महापुरूषों, पर्यटन महत्व की संभावनाओं आदि से परिचित कराने तथा पर्यटन के माध्यम से सीखने की प्रक्रिया को विकसित करने के उद्देष्य से प्रति वर्ष नवीन सत्र के आरम्भ होने के समय Tourism Quiz का आयोजन किया जाता है। वर्ष 2016 से 2019 तक एवं वर्ष 2022 एवं 2023 में MP Tourism Quiz का आयोजन पर्यटन विभाग द्वारा निरंतर किया गया है।

इस ऐतिहासिक आयोजन में 9वीं कक्षा से 12 वीं कक्षा के सभी छात्र-छात्राऐं अपने-अपने शासकीय/अशासकीय विद्यालयों के प्रतिनिधि के रूप में इस वार्षिक प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। पर्यटन क्विज शैक्षणिक पाठ्यक्रम के आधार पर न होकर आस-पास के परिवेश तथा प्रदेश के पर्यटन से संबंधित विषय वस्तु के आधार पर होती है। जिला स्तर पर विजेता टीम को पुरस्कार के रूप में मध्य प्रदेश के समृद्ध पर्यटन का अनुभव भ्रमण के माध्यम से कराया जाता है।

MP TOURISM STATE LEVEL QUIZ COMPETITION 2023 Solved Question Paper in English

Objectives of MP Tourism Quiz Competition 2024

  • MP Tourism Quiz Competition का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में –
  • पर्यटन के प्रति जागरूकता विकसित करना।
  • प्रदेश के पर्यटन विरासत से अवगत कराना।
  • पर्यटन की अपार संभावनाओं तथा रोजगार के रूप में पर्यटन को अपनाने संबंधित उन्मुखीकरण करना।
  • छात्र-छात्राओं में पर्यटन के माध्यम से आत्मविष्वास विकसित करना।
  • प्रदेश की पर्यटन विरासत का प्रचार-प्रसार करना।
  • प्रदेश में प्रगतिषील पर्यटन संभावनाओं की आधारषिला तैयार करना।
  • छात्र-छात्राओं को प्रदेश की विभिन्न विविधताओं के साथ एकरूपता का परिचय देना।
  • छात्र-छात्राओं में देश/प्रदेश प्रेम की भावना का विकास।
  • प्रदेश की पर्यटन विरासत का संज्ञान कराना।

MP Tourism Quiz Competition 2024 Concept

मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा जिला प्रशासन, जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद एवं स्कूल शिक्षा विभाग के सहयोग से मध्य प्रदेश पर्यटन क्विज का आयोजन किया जाता है ।

Stages of MP Tourism Quiz Competition 2024

प्रथम चरण– जिला स्तरीय होगा, जिसमें क्विज हेतु जिले के समस्त पंजीकृत स्कूलों की टीम द्वारा भाग लिया जावेगा। जिले के समस्त शासकीय एवं अषासकीय स्कूलों द्वारा अपनी टीम का पंजीकरण कराया जा सकेगा।

द्वितीय चरण– राज्य स्तरीय होगा, जिसमें प्रथम चरण में प्रत्येक जिले की विजेता टीम द्वारा भाग लिया जावेगा।

How to Register for MP Tourism Quiz Competition 2024

Tourism Quiz Competition में कक्षा 9 वी से 12 तक के विद्यार्थियों (छात्र-छात्राओं) द्वारा भाग लिया जावेगा।
प्रदेष के ऐसे समस्त शासकीय/अषासकीय विद्यालय जो राज्य बोर्ड, केन्द्रीय बोर्ड अथवा अन्य षिक्षा बोर्ड जिसमें 9 वी से 12 तक अध्ययनरत् विद्यार्थी भाग ले सकेंगे।
प्रश्न पत्रों की गोपनीयता के दृष्टिगत जिला स्तर पर क्विज मास्टर जिस स्कूल से नियुक्त किया जावेगा। उस स्कूल द्वारा सहभागिता नही की जावेगी।
प्रतिभागिता के इच्छुक विद्यालयों द्वारा अपने स्कूल में अध्ययनरत् 9 वी से 12 तक के विद्यार्थियों की 3 सदस्यीय टीम का गठन किया जावेगा।
टीम गठन का दायित्व विद्यालय प्राचार्य/प्रबंधन का होगा, जिस हेतु विद्यालय प्राचार्य/प्रबंधन द्वारा वस्तुनिष्ठ प्रष्नमाला एवं क्विज के माध्यम से 3 श्रेष्ठ विद्यार्थियों का चयन कर टीम गठित की जावेगी।
विद्यालय द्वारा क्विज प्रतियोगिता हेतु गठित टीम का पंजीयन ऑनलाईन माध्यम से किया जावेगा।
विद्यालय प्राचार्य/प्रबंधन द्वारा टीम का पंजीयन 14 जून, 2024 से 08 जुलाई 2024 के मध्य ऑनलाईन माध्यम से किया जायेगा, जिसकी https://www.mptourism.com/tourismquiz2024/schools/ पर है। अंतिम तिथि 08 जुलाई, 2024 संध्या 5ः30 के बाद कोई भी प्रविष्टि स्वीकार्य नहीं होगी। ऑनलाईन पोर्टल स्वतः बन्द हो जावेगा।

District Level Tourism Quiz Competition

‘‘जिला स्तरीय‘‘ Tourism Quiz Competition आयोजन तिथि एवं समय अनुक्रमणिका-
जिला स्तर पर (लिखित मल्टी मीडिया (ऑडियो विजुअल)
जिला स्तर पर – प्रथम चरण: लिखित प्रश्नोत्तरी
द्वितीय चरण: मल्टी मीडिया (ऑडियो विजुअल)
जिला स्तर पर लिखित प्रष्न पत्र के हल करने के पश्चात सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली जिलों की 06 टीमों को मल्टी मीडिया (ऑडियो विजुअल) चरण में प्रवेष दिया जावेगा।
जिला स्तर पर मल्टी मीडिया (ऑडियो विजुअल) चक्रो (राउण्ड) में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली प्रथम स्थान प्राप्त टीम/जिले का दल राज्य स्तर पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता के लिए पात्र होंगे।

‘नोट:- जिला एवं राज्य स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता MP Tourism Quiz Competition 2024 को उत्सव के रूप में आयोजित की जाना है, इस हेतु दोनों प्रतियोगिताओं में भोजन तथा मूल्यांकन के दौरान छात्रों के मनोरंजन हेतु विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

District Level Tourism Quiz Competition

राज्य स्तर पर (लिखित मल्टी मीडिया (ऑडियो विजुअल))-
जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त टीम को राज्य स्तर पर आंमत्रित कर, राज्य स्तरीय आयोजन 26 सितम्बर, 2024 को संपादित किया जावेगा।
राज्य स्तर पर- प्रथम चरण: लिखित प्रश्नोत्तरी
द्वितीय चरण: मल्टी मीडिया (ऑडियो विजुअल)
लिखित प्रष्न पत्र के हल करने के पश्चात सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली जिलों की 06 टीम ऑडियो विजुअल चरण में प्रवेष हेतु पात्र होगा।
मल्टी मीडिया (ऑडियो विजुअल) चक्रो (राउण्ड) में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली टीम/जिले के दल को राज्य स्तर पर विजेता घोषित किया जावेगा।

MP Tourism Quiz Competition 2024 विद्यालय स्तर पर टीम चयन का मापदण्ड-

समस्त जिलों में 03 विद्यार्थियों (01 टीम) का चयन दायित्व विद्यालय प्राचार्य/प्रबंधन का होगा। इस हेतु विद्यालय प्राचार्य द्वारा वस्तुनिष्ठ प्रश्नमाला तथा क्विज के माध्यम से विद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों का चयन कर क्विज प्रतियोगिता हेतु उनका पंजीयन सुनिश्चित किया जावेगा।
विद्यार्थियों की सहभागिता हेतु ऑनलाईन पंजीयन निर्धारित तिथि एवं समय तक करना होगा। MP Tourism Quiz Competition 2024 ऑनलाईन पंजीयन प्रक्रिया के निर्देष परिषिष्ट 01 पर संलग्न है।

MP Tourism Quiz Competition 2024 आयोजन-

जिला स्तर पर – जिला स्तर पर MP Tourism Quiz Competition 2024 का आयोजन DATCC द्वारा किया जावेगा, तथा जिला कलेक्टर द्वारा इस हेतु एक विषेष अधिकारी नामांकित किया जावेगा। आयोजन हेतु मुख्यतः मुख्य कार्यपालन अधिकारी (जिला पंचायत), जिला शिक्षा अधिकारी एवं शिक्षा विभाग द्वारा क्विज मास्टर के सहयोग एवं समन्वय से यह प्रतियोगिता संपादित की जावेगी। मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक, द्वारा प्रदेश में स्थापित मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम की इकाई प्रभारियों को नामांकित किया जावेगा, जो आयोजन बाबत् सतत् संपर्क में रहेंगे।
क्विज मास्टर का चयन/प्रषिक्षण –
प्रत्येक जिले में क्विज प्रतियोगिता के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जिले के श्रेष्ठ क्विज मास्टर का चयन किया जाकर उनका नाम मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड को प्रस्तावित किया जावेगा।
क्विज मास्टर प्रशिक्षण/कार्यशाला – चयनित क्विज मास्टरों का प्रषिक्षण एवं निर्देषों की जानकारी, क्विज प्रतियोगिता के सफल संचालन, प्रष्न पत्रों की गोपनीयता, परीक्षा आयोजन, परीक्षा मूल्यांकन एवं रिकार्ड संधारण आदि अन्य विषयों से संबंधित जानकारी एवं उन्नमुखीकरण हेतु एक दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम/कार्यषाला का आयोजन प्रदेष मुख्यालय भोपाल में मध्य प्रदेष टूरिज्म बोर्ड द्वारा किया जायेगा, जिसमें क्विज मास्टरों को भेजे जाने का उत्तरदायित्व जिला षिक्षा अधिकारी/जिला प्रषासन का होगा। प्रषिक्षण कार्यक्रम हेतु तिथि की जानकारी मध्य प्रदेष टूरिज्म बोर्ड द्वारा प्रेषित की जावेगी।
क्विज प्रतियोगिता स्थल का चयन – जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता स्थल का चयन स्कूल शिक्षा विभाग/जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद (DATCC) द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी (जिला पंचायत) के परामर्ष से कलेक्टर के अनुमोदन उपरान्त किया जावेगा, जो किसी विद्यालय/महाविद्यालय/संस्था/ऑडीटोरियम आदि भी हो सकता है। आयोजन स्थल का चयन प्रतियोगिता के 15 दिवस पूर्व तक सुनिष्चित कर लिया जावे। यह भी सुनिष्चित किया जाये कि बारिष इत्यादि से आयोजन बाधित न हो तथा जिले के समस्त स्कूलों से टीमों के आवागमन हेतु सुविधाजनक हो।

प्रतियोगिता स्थल की जानकारी प्रेषित करना – जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद (DATCC) क्विज प्रभारी, जिला षिक्षा अधिकारी एवं क्विज मास्टर द्वारा आयोजन स्थल की जानकारी पर्यटन क्विज हेतु पंजीकृत सभी विद्यालयों को दी जाना सुनिष्चित किया जावे। प्रतियोगिता स्थल के संबंध में भाग लेने वाले विद्यालयों के प्राचार्यों के माध्यम से प्रतिभागियों को सूचित किया जावेगा। प्रतियोगिता स्थल पर तीनों प्रतिभागियों को प्रभारी शिक्षक के साथ स्वंय के साधन/संसाधन से निर्धारित समय (आयोजन दिनांक 27/07/2024 प्रातः 08.45) तक उपस्थित होना होगा।

प्रतियोगिता स्थल की जानकारी प्रेषित करना – जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद (DATCC) क्विज प्रभारी, जिला षिक्षा अधिकारी एवं क्विज मास्टर द्वारा आयोजन स्थल की जानकारी पर्यटन क्विज हेतु पंजीकृत सभी विद्यालयों को दी जाना सुनिष्चित किया जावे। प्रतियोगिता स्थल के संबंध में भाग लेने वाले विद्यालयों के प्राचार्यों के माध्यम से प्रतिभागियों को सूचित किया जावेगा। प्रतियोगिता स्थल पर तीनों प्रतिभागियों को प्रभारी शिक्षक के साथ स्वंय के साधन/संसाधन से निर्धारित समय (आयोजन दिनांक 27/07/2024 प्रातः 08रू45) तक उपस्थित होना होगा।

प्रश्न पत्र एवं विषय वस्तु-

  1. प्रतियोगिता हेतु पर्यटन क्विज के दोनों चरणों (लिखित एवं मल्टी मीडिया (आडियो विजुअल) हेतु प्रश्न मध्य प्रदेष के पर्यटन एवं पर्यटन से संबंधित परिक्षेत्र, कला, संस्कृति, अध्यात्म, प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक परिवेश एवं प्रदेष में फिल्मांकित फिल्म आदि से संबंधित होंगे। ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ वर्ष होने के कारण प्रष्न पत्र में म.प्र. के स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े स्थलों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों सम्बन्धित प्रश्न भी शामिल किये जायेंगे।
  2. प्रतियोगिता हेतु दोनों चरणों में विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है, जिनमें बहु विकल्पीय प्रश्न, जोड़ियां बनाओ, सही या गलत की पहचान, रिक्त स्थानों की पूर्ति, एक शब्द में उत्तर, समूह से पृृथक विकल्प, समानुपातिक विकल्प, व्याख्या आधारित प्रश्न, गद्यांष को पढ़कर प्रश्न का उत्तर आदि प्रश्न होते है।

प्रश्न पत्र हल करने की प्रक्रिया

1 . प्रतियोगिता के प्रथम चरण में एक लिखित क्विज प्रश्न पत्र एवं रिक्त उत्तर पुस्तिका 03 विद्यार्थियों के मध्य प्रदान किया जावेगा।
2 . टीम के 03 विद्यार्थी परस्पर सलाह से प्रश्न हल करेंगे।
3 . लिखित परीक्षा के प्रश्न हिन्दी/अंग्रेजी दोनों माध्यम में होंगे।
4 . किसी विषय/प्रश्न पर विवाद की स्थिति में हिन्दी माध्यम सर्वमान्य होगा।

जिला स्तरीय MP Tourism Quiz Competition 2024 हेतु व्यय प्रावधान– जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता के आयोजन का व्यय जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद (DATCC) में उपलब्ध बजट से किया जावेगा। आयोजन पश्चात् आयोजन व्यय के संपूर्ण देयकों के भुगतान पश्चात् इस आषय की जानकारी मध्य प्रदेष टूरिज्म बोर्ड को जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद (DATCC) द्वारा प्रेषित की जायेगी कि पर्यटन क्विज के समस्त देयकों का भुगतान किया जा चुका है। व्यय नियमानुसार किया जायेगा एवं इस हेतु जारी दिशा निर्देशों का पालन किया जाना होगा।

पुरस्कार विवरण –

कूपन
1 . जिला स्तरीय पर्यटन क्विज के मल्टी मीडिया राउण्ड के अंको के आधार पर ‘‘विजेता दलों‘‘ (वरियता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यालयों) को मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के होटलों में 02 रात्रि 03 दिन एवं ‘‘उपविजेताओं दलों‘‘ (वरियता में चतुर्थ, पंचम एवं षष्ठम स्थान प्राप्त विद्यालयों) को मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के होटलों में 01 रात्रि 02 दिन (आवास-भोजन सुविधा युक्त) ठहरने संबंधी उपहार कूपन प्रदाय किये जावेंगे।
2 . सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किये जावेंगे।
3 . प्रत्येक जिले के सभी विजेता तथा उप विजेता टीम के विद्यार्थियों को क्विज मास्टर के नेतृत्व में तथा दल में एक भी बालिका होने की स्थिति में सहयोगी महिला शिक्षिका के साथ भ्रमण पर भेजा जावेगा। क्षेत्रीय प्रबंधक प्रतिनिधि (म.प्र.राज्य पर्यटन विकास निगम) द्वारा निर्धारित टूर अनुसार जिले के निकटतम् नियत स्थान विशेष पर भ्रमण कराया जाएगा। प्रत्येक जिले के लिए मध्य प्रदेश के किसी भी पर्यटन स्थल को समय, स्थान की उपलब्धता के आधार पर भेजा जाएगा।
4 . इसके लिए प्रत्येक जिले के सभी 09 विजेता तथा 09 उपविजेता छात्र-छात्राओं को सूचना देने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद (क्।ज्ब्ब्) प्रभारी उत्तरदायी होगे। क्विज मास्टर दल प्रमुख होगा। यदि दल में एक भी बालिका है, तो क्विज मास्टर पुरूष होने की दशा में जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद (DATCC) एक महिला शिक्षिका की नियुक्ति कर उसे दल के साथ भेजेगें। इसमें संपूर्ण दल को जिला शिक्षा अधिकारी तथा डीटीपीसी के मार्गदर्शन अनुसार एक स्थान विशेष पर, जिले के उत्कृष्ट विद्यालय में नियत तिथि/समय पर उपस्थित होना होगा। विद्यालय से उत्कृष्ट विद्यालय तक आने का आवागमन व्यय संबधित विद्यालय वहन् करेगा। उत्कृष्ट विद्यालय से सभी नौ विजेता/उपविजेता बच्चों तथा प्रभारी शिक्षक/शिक्षिका सहित सभी सदस्यों का संबधित पर्यटन स्थल तक लाना, ले-जाना, भोजन, रूकना, स्थानीय भ्रमण आदि का व्यय मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड वहन् करेगा।

  • दल सदस्यों को चार वातानुकूलित कक्ष में रूकवाया जाएगा। दल में बालक एवं बालिकाओं की संख्या के आधार पर कक्षों की संख्या 05 भी की जा सकेगी। होटल में चेकइन/चैकआऊट टाईम दोपहर 12ः00 बजे का होगा।
  • होटल मंे ठहरे हुए सभी दल सदस्यों को सुबह का नाशता दोपहर एवं रात्रि का भोजन भी निःशुल्क प्रदाय किया जावेगा। साथ ही स्थानीय भ्रमण की सुविधा भी प्रदान की जावेगी।
  • विजेता प्रतियोगी को होटल के रूम की बुकिंग एडवांस में मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा कराई जावेगी।
  • सभी दल सदस्यों को माह अगस्त (अंतिम सप्ताह) सें सितंबर 2024 तक अथवा जनवरी से फरवरी 2025 मंे भ्रमण कराया जाएगा।
  • सभी जिला स्तरीय दलों के भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित तिथि के पश्चात आयोजित नही किये जावेगें। भ्रमण समय अगस्त (अंतिम सप्ताह) सें सितंबर 2024 तक अथवा जनवरी से फरवरी 2025 में कोई संषोधन नही किया जावेगा।
  • जिला षिक्षा अधिकारी एवं जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद (क्।ज्ब्ब्) प्रभारी अधिकारी की जिम्मेदारी होगी कि सभी विजेता/उपविजेता दल निर्धारित समय में भ्रमण कार्यक्रम का लाभ लें।
  • मेडल –
  • जिले के समस्त 03 विजेता टीमों (09 प्रतिभागी) एवं उपविजेता टीमों (09 प्रतिभागी) को मध्य प्रदेष टूरिज्म बोर्ड द्वारा तैयार मेडल प्रदान किये जावेंगे।

MP Tourism Quiz Competition 2024 दस्तावेज संधारण प्रक्रिया-

प्रषिक्षण के दौरान जिलों के Quiz Master सौंपे जाने वाले दस्तावेज
1 . पेन ड्राईव (हिन्दी, अंग्रजी प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका पीडीएफ फार्मेट पासवर्ड प्रोटेक्टेट तथा मल्टीमीडिया पीपीटी प्रश्न पत्र पासवर्ड प्रोटेक्टेट) सीलबंद लिफाफा।
2 . विजेता 3 टीम एवं उपविजेता 03 टीम (प्रत्येक टीम में 3 विद्यार्थी) इस प्रकार 9 विजेता एवं 9 उपविजेता कूपन के पृथक-पृथक लिफाफे।
3 . विजेता 3 टीम एवं उपविजेता 03 टीम (प्रत्येक टीम में 3 विद्यार्थी) इस प्रकार 9 विजेता एवं 9 उपविजेता के लिए मेडल।
4 . जिलों में पंजीयन संख्या के आधार पर प्रमाण पत्र।
रिकार्ड संधारण-
MP Tourism Quiz Competition 2024 से संबंधित निम्नलिखित अभिलेख डीटीपीसी कार्यालय में सुरक्षित रखे जावे –
1 . प्रतियोगिता में पंजीकृत विद्यालय तथा सहभागी विद्यार्थियों की सूची।
2 . प्रतियोगिता में उपस्थित विद्यालय तथा सहभागी विद्यार्थियों की सूची।
3 . समस्त शामिल प्रतिभागियों के द्वारा अंकित उत्तर पुस्तिका अनुक्रमांक अनुसार नस्तीबद्ध कर।
4 . प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों के प्राप्तांको की सूची।
5 . प्रथम चरण लिखित परीक्षा में 06 प्रथम स्थान प्राप्त टीमों के नामों का प्राप्तांक सहित विवरण।
6 . क्विज प्रतियोगिता में राउण्ड अनुसार प्राप्तांको का विवरण।
7 . द्वितीय चरण क्विज प्रतियोगिता में विजेता तथा उपविजेता टीमों के नामों का प्राप्तांक सहित विवरण।
8 . संक्षिप्त प्रतिवेदन, न्यूज कटिंग तथा कुछ महत्वपूर्ण छायाचित्र।
9 . विजेताओं एवं उपविजेताओं के समूह छायाचित्र।
राज्य स्तर पर प्रतियोगिता आयोजन सहभागी होने से रिकार्ड का संधारण जिला पर्यटन संवर्धन परिषद भोपाल द्वारा किया जाता है।

जिला स्तर हेतु ऑनलाईन पंजीयन प्रक्रिया

MP Tourism Quiz Competition 2024 में ऑनलाईन पंजीयन हेतु मध्य प्रदेष टूरिज्म बोर्ड की वेबसाईट https://www.mptourism.com/tourismquiz2024/schools/ पर आपको पंजीयन हेतु एक फार्म दिखाई देगा।
2 . उक्त फार्म स्कूल प्राचार्य अथवा क्विज हेतु नियुक्ति नोडल/प्रभारी षिक्षक के द्वारा ही भरा जावे। किसी भी स्थिति में सीधे छात्र-छात्राओं द्वारा उक्त फार्म नही भरा जावे।
3 . उक्त फार्म में सर्वप्रथम आपके स्कूल का न्क्प्ैम् ब्वकम अंकित करने पर स्कूल की जानकारी स्वतः दिखाई देगी।
4 . जानकारी सही होने की स्थिति में उक्त स्कूल के 03 छात्र-छात्राओं का विवरण फार्म में भरना है।
5 . स्कूल के 03 छात्र-छात्राओं का विवरण भरने के उपरान्त उक्त स्कूल के प्रभारी षिक्षक की जानकारी भरी जाना है, जो क्विज प्रतियोगिता दिवस छात्र-छात्राओं के साथ परीक्षा केन्द्र पर जायेगा।
6 . सम्पूर्ण जानकारी भरने के उपरान्त फार्म को सबमिट करके उक्त फार्म का प्रिन्ट लिया जाकर स्कूल प्राचार्य की सील एवं हस्ताक्षर कराये जाकर परीक्षा केन्द्र पर साथ लेकर आना है।
7 . परीक्षा केन्द्र पर उक्त प्रिन्ट फार्म पर स्कूल प्राचार्य के सील एवं हस्ताक्षर का परीक्षण किया जावे, साथ ही छात्र-छात्राओं के आई.डी. कार्ड से मिलान कर आवष्यक पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण की जावे।

नोट:- MP Tourism Quiz Competition 2024 हेतु तैयार उक्त ऑनलाईन पंजीयन फार्म पूर्व में ऑफलाईन पंजीयन फार्म अनुसार ही तैयार किया गया है।

MP Tourism Quiz Competition – 2024
Click Here For DetailsClick Here For Registration

Download Previous Years Question & Answer:

Quiz Competition 2023 – Question & Answers

State Level Paper in English & Hindi
In EnglishIn Hindi
District Level Paper in English & Hindi
In EnglishIn Hindi

Quiz Competition 2022 – Question & Answers

State Level Paper in English & Hindi
In EnglishIn Hindi
District Level Paper in English & Hindi
In EnglishIn Hindi

Quiz Competition 2019 – Question & Answers

State Level Paper in English & Hindi
In EnglishIn Hindi
District Level Paper in English & Hindi
In EnglishIn Hindi

Quiz Competition 2018 – Question & Answers

State Level Paper in English & Hindi
In EnglishIn Hindi
District Level Paper in English & Hindi
In EnglishIn Hindi

Quiz Competition 2017 – Question & Answers (Set Wise)

SET Papers in English
SET ASET BSET CSET DSET ESET F
SET Papers in Hindi
SET ASET BSET CSET DSET ESET F

Quiz Competition 2016 – Question & Answers in English & Hindi (District Wise)

AgarmalwaAlirajpurAnuppurAshoknagarBalaghatBarwani
BetulBhindBhopalChhatarpurChhindwaraDamoh
DatiaDewasDharDindoriGunaGwalior
HardaHoshangabadIndoreJabalpurJhabuaKatni
KhandwaKhargoneMandlaMandsaurMorenaNeemuch
PannaRaisenRajgarhRatlamRewaSagar
SatnaSehoreSeoniShahdolShajapurSheopur
ShivpuriSidhiSingrauliTikamgarhUjjainUmaria
Vidisha

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top