News Headlines for School Assembly: 15 & 16th October 2023

मध्यप्रदेश सहित अन्य हिंदीभाषी राज्यों के छात्रों के लिए CCLE अंतर्गत प्रार्थना सभा के दौरान हिन्दी में समाचार वाचन News Headlines एक महत्वपूर्ण अंश है । सभी छात्रों को ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए यह जानना जरूरी है कि देश और दुनिया में क्या हो रहा होगा। इस प्रकार की गतिविधि के लिए School Assembly का आयोजन होता है और समाचारों की सुर्खियाँ पढ़ने के लिए आप छात्रों को बुलाते हैं। इस पोस्ट में हम आपको अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय, प्रादेशिक एवं क्षेत्रीय समाचारों अंतर्गत जिले एवं स्थानीय News Headlines से अवगत कराएंगे । इस तरह के CCLE अंतर्गत प्रार्थना सभा के इस अंश News Headlines को अच्छी तरह जानने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहें ।

“मेक इन इंडिया” के तहत अब रफाल बनेंगे भारत में :- 

  1. रफाल विमान बनाने वाली फ्रांसीसी कंपनी Dassault Aviation भारत के रक्षा प्रतिष्ठान में इसका निर्माण करने के लिए संभावनाओं पर विचार कर रही है । 
  2. वायुसेना को 36 विमान सप्लाई करने के बाद कंपनी नौसेना के लिए 26 रफाल एम की डील कर चुकी है । इस सिलसिले में कंपनी के सीईओ एरिक टेंपर कंपनी के कुछ अन्य अफसर के साथ भारत आए थे । 
  3. रक्षा प्रतिष्ठान के अधिकारियों के फ्रांसीसी अफसर ने नागपुर के पास मीहान में चल रही ज्वाइंट वेंचर फैसिलिटी को रफाल की असेंबली लाइन में बदलने की संभावनाओं पर चर्चा की । 
  4. Dassault Aviation को कुछ वर्षों में दुनिया भर में 200 से अधिक रफाल सप्लाई करने हैं लेकिन फ्रांस में कंपनी की असेंबली लाइन में साल में सिर्फ 24 विमान बन सकते हैं, इसलिए कॉन्ट्रैक्ट पूरे करने के लिए कंपनी को एक और असेंबली लाइन की जरूरत है । 
  5. भारत में नई असेंबली लाइन स्थापित करने की संभावनाएं तलाशने के लिए कंपनी के अफसर भारत सरकार से चर्चा कर चुके हैं। अगर भारत में नई असेंबली लाइन स्थापित हो जाती है तो कंपनी साल में 48 विमान की आपूर्ति कर पाएगी। साथ ही 10000 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सकता है क्योंकि फ्रांस स्थित असेंबली लाइन में अभी 12700 कर्मचारी है । 
  6. भारत सरकार 114 मल्टी रोड फाइटर जेट खरीदने का प्रस्ताव पास कर चुकी है । इस सौदे की कीमत सवा लाख करोड रुपए से ज्यादा हो सकती है । हालांकि सरकार ने अभी तक तय नहीं किया है कि विमान किससे खरीदने हैं ।
  7.  इन देशों को भेजे जाने है रफाल :- यूएई 80 , इंडोनेशिया 42 , क्रोएशिया 12 , ग्रीस 24 , मिस्र 54 , भारतीय नौसेना 26 ।
News Headlines
News Headlines

भारत का सबसे लंबा Glass Bridge :-

  1. भारत का सबसे लंबा Cantilever Glass Bridge केरल के इडुक्की जिले के गांव वागमोन में बन चुका है ।  
  2. इसे जर्मनी से आयात किए गए हाई डेंसिटी ग्लास से बनाया गया है, जो 35 टन स्टील और इसी से बनी रस्सियों के सहारे टीका है ।
  3. जिस जगह यह बना है वह आपको रोमांचित कर देगी । ब्रिज पर पहुंचते ही आपको दिखेगी हरियाली से भरी पहाड़ी और 3500 फीट गहरी खाई, जिसे महसूस करते ही पैर कांपने लगते हैं ।
  4. 120 फीट लंबा यह ब्रिज Kolahalamedu, Adventure Park में है । ब्रिज पर एक बार में 15 लोग ही जा सकते हैं और उन्हें 10 मिनट ही रुकने की अनुमति है ।
  5. केरल पर्यटन विभाग ने इसकी फीस ₹500 प्रति व्यक्ति तय की है ।
News Headlines

मध्यप्रदेश विधानसभा में महिलाओं का प्रतिनिधित्व 10% से भी कम :-

  1. मध्य प्रदेश में वर्ष 2023 में कुल मतदाताओं की संख्या है 5,60,60,925 जिसमें पुरुष मतदाता है 2,88,25,607 और महिला मतदाता है 2,72,33,945 ।
  2. मध्य प्रदेश में कुल एनआरआई मतदाता है 99 जबकि सर्विस वोटर की संख्या 75 हजार 304 है इनमें से पुरुष 73020 और महिला मतदाता 2284 ।
  3. मध्यप्रदेश मे दिव्यंग मतदाता है 5,05,146
  4. लोकसभा और राज्यसभा में महिलाओं को 33% आरक्षण देने वाले बिल यानी नारी शक्ति वंदन अधिनियम को राष्ट्रपति से मंजूरी मिल गई है अब यह बिल आपका कानून बन चुका है । इसी बीच मध्य प्रदेश में पिछले चार दशक में हुए विधानसभा चुनाव में महिला प्रत्याशियों की भागीदारी पर नजर डालें तो पता चलता है कि उनका प्रतिनिधित्व मात्र 11% से कम ही रहा है लेकिन मतदाताओं में महिलाओं का हिस्सा 47% रहा है ।

मध्यप्रदेश विधानसभा मे पुरुष और महिला प्रत्याशियों का तुलनात्मक अध्ययन :-

वर्ष पुरुष महिला जीतीं प्रतिशत
1985 237476313.20%
19904066150113.68%
19933565164124.60
19982329181267.77%
200319721991910.09%
20082953226257.65%
20132383200308.39%
20182649250179.13%
News Headlines

23 अगस्त को मनाया जाएगा राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस:-

भारत की केंद्र सरकार ने 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के रूप में अधिसूचित कर दिया है । इसी दिन चंद्रयान 3 ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग का कीर्तिमान रचा था । अंतरिक्ष विभाग ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी है ।

News Headlines
News Headline

Chandrayaan 3 Mission की सम्पूर्ण जानकारी के लिए Visit करें : Chandrayaan 3 Launch

39% Start Up TEAR- 2 शहरों में

  1. इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी IT की तेजी से बदलती दुनिया में इन दिनों देश के TEAR – 2 और TEAR – 3 शहरों का योगदान तेजी से बढ़ा है।  इन शहरों में देश का 11 से 15% टैलेंट मौजूद है, जो दुनिया को बड़ी आईटी कंपनी की ओर आकर्षित कर रहा है ।
  2. देश के 7000 से ज्यादा Start Up होने से 39% स्टार्टअप इंदौर, भोपाल जैसे देश के 26 शहर, इन दिनों में IT Hub के रूप में उभर रहे हैं।  
  3. MESCOM और DELITE की रिपोर्ट के मुताबिक इन शहरों में टेक्नोलॉजी की एक लहर, जिसे उन्होंने नेक्स्ट वेव आफ टेक्नोलॉजी हब (Next Web of Technology Hub ) का नाम दिया है ।  

आईसीसी वर्ल्ड कप में बने दो कीर्तिमान :-

भारत-पाकिस्तान मैच मे भारत 7 विकेट से विजयी

  1. 14 अक्टूबर 2023 को आईसीसी वर्ल्ड कप के भारत-पाकिस्तान मैच मे भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल कर, वर्ल्ड कप मे पाकिस्तान के साथ खेले गए सभी मैच जीत कर 8-0 का रिकार्ड बनाया ।
  2. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे हुए इस मैच मे पाकिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाए वही भारत ने यह लक्ष्य 31 ओवर मे हासिल कर लिए ।
  3. आईसीसी वर्ड कप 2023 के  लीडरबोर्ड मे भारत ने अभी तक के सभी 3 मैच जीतकर 6 अंक से प्रथम स्थान पर है ।  
  4. यह मैच देश के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे खेला गया था, जिसमे 1.30 लाख दर्शक मौजूद थे । वही इस मैच को स्क्रीन पर 4 करोड़ लोगों ने लाइव देखा । इस तरह सबसे अधिक दर्शकों वाला यह मैच रहा ।

वर्ल्ड कप में लगातार 14 हार के बाद अफगानिस्तान ने पूर्व वर्ल्ड कप चैम्पीयन इंग्लैंड को 69 रन से हराया :

  1. 15 अक्टूबर को फिरोजशाह कोटला मैदान पर उलटफेर करते हुए अफगानिस्तान ने पूर्व चैम्पीयन इंग्लैंड को 69 रन से हराया ।
  2. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 284 रन बनाए , जबकि इंग्लैंड 40 ओवर में 215 रन बनाकर धराशायी हो गई ।
  3. अफगानिस्तान के वर्ल्ड कप इतिहास में लगातार 14 हार के बाद यह पहली जीत है ।

पूर्व दिनों की News Headlines :

News Headlines for School Assembly: 14th October 2023

People Also Ask: FAQ on News Headlines

रफाल विमान क्या है?

Rafale

रफाल विमान एक प्रकार का लड़ाकू विमान है जो फ्रांस की कंपनी Dassault Aviation द्वारा बनाया गया है।

16 अक्टूबर 2023 की News Headlines for School Assembly क्या हैं ?

16 अक्टूबर 2023 की News Headlines for School Assembly :-
1. मेक इन इंडिया के तहत रफाल बनेंगे भारत में
2. भारत का सबसे लंबा कांच का ब्रिज केरल में
3. महिलाओं का मध्यप्रदेश विधान सभा मे प्रतिनिधित्व महज 10% से भी कम
4. 23 अगस्त को मनाया जाएगा भारतीय अंतरिक्ष दिवस
5. 39% स्टार्ट अप टीयर 2 शहरों में
6. आईसीसी वर्ल्ड कप भारत पाकिस्तान मैच मे भारत जीता

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top