Enhancing Education Through CCLE: Transforming School Education in Madhya Pradesh
Welcome to CCLE in Education – your gateway to innovative and transformative education in the state of Madhya Pradesh. We, at Education with CCLE, are committed to revolutionizing the educational landscape through our cutting-edge approach, inspired by the New Education Policy 2020. Our core focus revolves around implementing progressive teaching methodologies, promoting inclusivity and fostering holistic development.
School Morning Prayer : स्कूलों में प्रतिदिन के कार्यों की शुरुवात प्रातःकालीन प्रार्थना सभा से होती है। प्रतिदिन अलग अलग बच्चों की सहभागिता की अपेक्षा की जाती है। इस हेतु मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने CCLE के अंतर्गत विशेष प्रकार की गतिविधियों की भी सिफारिश की है। इन सभी विशेष गतिविधियों के लिए निचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।
1 राष्ट्रगीत/ राष्ट्रगान सर्वप्रथम सावधान की मुद्रा में राष्ट्रगीत अथवा राष्ट्रगान का गायन आवश्यक है । 2 मध्य प्रदेश गान मध्यप्रदेश गान आवश्यक नहीं है 3 सरस्वती वंदना सरस्वती वंदना के अनेक स्वरूप उपलब्ध हैं 4 आज का कैलेंडर / पंचांग ग्रेगोरियन एवं भारतीय कलेंडर के अनुरूप तथा विशेष दिवसों का उल्लेख किया जाता है 5 सुभाषित / अमृत वचन प्रसिद्ध महापुरुषों एवं अन्य के द्वारा प्रेरणादायी कोटशन 6 समाचार वाचन प्रतिदिन के महत्त्वपूर्ण समाचारों का वाचन से छात्रों को अपडेट करना 7 विशेष प्रस्तुति लघु नाटक, संगीत एवं अन्य कला का प्रदर्शन 8 जन्मदिन अभिनंदन स्कूल के बच्चों का जन्मदिन अभिनंदन भी किया जाए 9 सूचनाएं प्राचार्य/प्रधानपाठक के द्वारा विशेष सूचना 10 योग / ध्यान आवश्यकतानुसार योग एवं ध्यान भी करवाया जा सकता है 11 अन्य कोई गतिविधि प्राचार्य की सहमति से अन्य कोई गतिविधि भी कारवाई जा सकती है