माह जुलाई
सबल भारत अंतर्गत स्वास्थ्य, खेल, योग, आहार, स्वस्थ दिनचर्या, वृक्षारोपण, शैक्षिक भ्रमण, स्वच्छता, ट्रैफिक के नियम, प्रोफाइल निर्माण, न्यूजपेपर रीडिंग हैबिट
लेखन भाषण प्रश्नोत्तरी के सुझावात्मक विषय
संतुलित आहार, चिड़ियाघर की सैर, मेरा प्रिय खेल, अच्छी आदतें, खेलों का महत्व, योग एवं स्वास्थ्य, मेरी दिनचर्या, क्रिकेट का आंखों देखा हाल, वृक्षों का महत्व, स्वास्थ्य ही धन है, आपके स्कूल में सूर्य नमस्कार, पौष्टिक आहा,र जंक फूड से परहेज, सचिन- एक महान खिलाड़ी, हॉकी हमारा राष्ट्रीय खेल, स्वस्थ भारत हरित भारत, एक स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है, वन संरक्षण, मांडू की सैर, सांची की सैर, ताजमहल की सैर, प्रातः कालीन सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, जल्दी उठे-प्रतिभाशाली बने, स्वास्थ्य हमारी पूंजी, जीवन में संतुलित भोजन का महत्व, योग अपनाओ – रोग भगाओ, हम स्वस्थ तो देश स्वस्थ, आपका प्रिय खेल, मेरा शरीर और सफाई, स्वस्थ शरीर स्वस्थ मन, पोषक भोजन, स्वस्थ दिनचर्या, अनुशासन एवं विद्यार्थी, पहला सुख निरोगी काया, प्राकृतिक घरेलू औषधियां, लेंगे सुपोषण रुकेगा कुपोषण, हमारे वृक्ष हमारे मित्र, वर्षा काल और संक्रामक रोग, बीमारी के कारण, क्या खाएं व कैसे खाएं, खेल से लाभ, योग से लाभ, अंकुरित अनाज के फायदे, फर्स्ट एड बॉक्स, पौधे कैसे लगाएंगे, ओलंपिक खेल, स्वास्थ्य ही घर है, अच्छे स्वास्थ्य हेतु योग, सूर्य नमस्कार, वन्य जीवन, सानिया मिर्जा टेनिस खिलाड़ी, कम खाना अधिक जीना, एक सेब 1 दिन में खाओ – डॉक्टरों से छुटकारा पाओ, समय किसी का इंतजार नहीं करता, कान्हा किसली की यात्रा, संतुलित आहार, पालतू पशु, मेरा प्रिय खेल, पेड़ों का महत्व, ताजमहल, मेरा शौक, पवित्र नदी नर्मदा, स्वच्छ भारत, जल संरक्षण इत्यादि ।
सदन / हाउस वार लघु नाटक हेतु विषय
प्रदर्शन कलाओं के अंतर्गत स्वास्थ्य, खेल, योग, आहार, स्वस्थ दिनचर्या, वृक्षा रोपण, स्वच्छता, ट्रैफिक के नियम आदि विषयों पर सदन हाउस वार लघु नाटक कराए जा सकते हैं ।
माह अगस्त
गौरवमई भारत के अंतर्गत भारतीय इतिहास, शिक्षा संस्कार, नैतिक एवं जीवन मूल्य शिक्षा, गौरवमई नारियां, वैदिक काल की महान विभूतियां एवं ग्रंथ, पर्व, संस्कृत साहित्य, भारत का स्वतंत्रता संग्राम
लेखन भाषण प्रश्नोत्तरी के सुझावात्मक विषय
मातृभाषा के बिना विकास अधूरा, निज भाषा उन्नति अहै सब उन्नति को मूल- पर निज भाषा ज्ञान के मिटे ना ही यह सूल, हमारा भारत वर्ष, भारत देश के घरों में इतिहास की झलकियां, कवि कालिदास, कवि तुलसीदास, सूरदास, रहीम, कबीर, गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, हमारे नैतिक जीवन मूल्य, हमारा परिवार संयुक्त परिवार, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, लाल बाल पाल, राधाकृष्णन, विवेकानंद, महावीर स्वामी, शंकराचार्य, मदर टेरेसा, गोपाल कृष्ण गोखले, वीर सावरकर, भगतसिंह, चंद्रशेखर आजाद, मौलाना अबुल कलाम आजाद, खुदीराम बोस, अशफाक उल्ला खान, भारत की महान नारियां, लक्ष्मीबाई, अहिल्याबाई, रानी दुर्गावती, मीराबाई, वेदों का महत्व, रामचरित गाथा, जीवन में कर्म का महत्व, भारतीय संस्कृति के मूल तत्व, सत्यमेव जयते, स्वाध्याय का महत्व, मातृ देवो भव, मातृभूमि स्वर्ग से महान है, वसुधैव कुटुंबकम, वसंतोत्सव, रक्षाबंधन, दीपावली, ईद, क्रिसमस, गुरु पर्व, आचार्य देवो भव, महाभारत, गीता सार, गुरुकुल शिक्षा, देव भाषा संस्कृत, मेरी दिनचर्या, विद्या का महत्व, वसुधैव कुटुंबकम, खेलों का महत्व, राष्ट्रीय ध्वज, सत्यम शिवम सुंदरम, मेरा बगीचा, वेदों का महत्व, पांचवा वेद महाभारत, आदि कवि वाल्मीकि, महाकवि कालिदास, भगवत गीता का महत्व, पुराणों का महत्व, रामायण कथा, अहिंसा परमो धर्मा, महर्षि दयानंद, रक्षाबंधन, वसंत उत्सव, महिला सशक्तिकरण, सदाचार, महान एवं प्रसिद्ध विभूतियां, राजाओं का जीवन चरित्र,
कला प्रदर्शन हेतु सुझावात्मक गतिविधियां
भारतीय इतिहास, शिक्षा, संस्कार, नैतिक एवं मूल्य शिक्षा, गौरवमई नारियां, महान विभूतियां एवं ग्रंथ, पर्व, संस्कृत साहित्य, भारत के स्वतंत्रता संग्राम पर नाटक, गीत, लोकगीत, रोलप्ले आदि । सदन हाउस वार किए जा सकते हैं । इस थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की जा सकती है ।
माह सितंबर
प्रखर भारत अंतर्गत भारतीय विज्ञान की उज्जवल परंपरा, पर्यावरण, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण, आधुनिक विज्ञान की उपलब्धियां एवं मानव जाति के समक्ष चुनौतियां, वैज्ञानिक दृष्टिकोण, विज्ञान के अनुप्रयोग
लेखन भाषण प्रश्नोत्तरी के सुझावात्मक विषय
भारत के प्रमुख वैज्ञानिक संस्थान, मच्छर से बचाव जरूरी क्यों, मादक पदार्थों का सेवन युवाओं के लिए कितना खतरनाक, भोपाल गैस त्रासदी एक सबक, बाढ़ प्रभाव तथा निपटने के उपाय, वन्य जीव संरक्षण आवश्यक क्यों, जंक फूड कितना स्वाद कितना जहर, भारत का मंगल अभियान, पर्यावरण संरक्षण में व्यक्ति तथा समुदाय की भूमिका, आधुनिक संदर्भ में विज्ञान, अंतरिक्ष परी कल्पना चावला, ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत, भारत का पोलियो उन्मूलन अभियान, एड्स जानकारी सुरक्षा का उपाय, जल ही जीवन है, पॉलीथिन का उपयोग और बचाव, अंधविश्वास कैसे मिटाएं, आपके शाला और ध्वनि प्रदूषण, मेरी चंद्र यात्रा, पर्यावरण जागरूकता कैसे बनाएं, नशे की आदत से बचाव और उपाय, अंधविश्वासों को दूर करने में विज्ञान का योगदान, कंप्यूटर का उपयोग कितना लाभकारी, जल प्रदूषण कारण और निदान, वायु प्रदूषण कारण और निदान, आपदा का प्रबंधन क्यों जरूरी, भारत के प्राचीन वैज्ञानिक संस्थान, आग लगे तो क्या करें, विद्यालय में ध्वनि प्रदूषण, विज्ञान का महत्व का इतिहास, जल ही जीवन है, ग्लोबल वार्मिंग कारण एवं प्रभाव, तंबाकू सेवन कितना खतरनाक, पानी क्यों बचाएं, वन्य जीव संरक्षण, भारत की अंतरिक्ष यात्रा, वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ, अमली वर्षा हानिकारक या लाभकारी, चिपको आंदोलन, ऊर्जा संकट कारण एवं निवारण, सूक्ष्म जीव लाभकारी या हानिकारक, प्रकृति की दुश्मन पॉलिथीन, मिसाइल मैन डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम, हाथों को स्वच्छ रखना क्यों जरूरी, सूर्य के बिना कैसा होगा संसा,र सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में विज्ञान का योगदान, युवाओं की पसंदीदा सवारी साइकिल, यदि मैं शाला का पर्यावरण सचिव होता
कला /प्रदर्शन/ मॉडल /प्रोजेक्ट अनुदेशनात्मक प्रयोग हेतु सुझावात्मक गतिविधियां
भारतीय विज्ञान की उज्जवल परंपरा, पर्यावरण, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण, आधुनिक विज्ञान की उपलब्धियां एवं मानव जाति के समक्ष चुनौतियां, वैज्ञानिक दृष्टिकोण, विज्ञान के अनुप्रयोग पर मॉडल / प्रोजेक्ट / चार्ट निर्माण / विज्ञान नाटक ।
माह अक्टूबर
प्रतिभाशाली भारत अंतर्गत भारतीय साहित्य एवं संस्कृति, लोक संस्कृति, जनजातीय लोककला, स्थापत्य कला एवं शैली, सांस्कृतिक धरोह,र भारत एवं विश्व की महान विभूतियां एवं उनकी उपलब्धियां
लेखन भाषण प्रश्नोत्तरी के सुझावात्मक विषय
किताबें सच्ची मित्र, साहित्य समाज का दर्पण है, राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त, मध्यप्रदेश की जनजाति संस्कृति, स्वाध्याय के प्रति दूरी का कारण इंटरनेट एवं मोबाइल, स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, दीपावली दीपोत्सव, होली रंगों का त्योहार, कबीर श्रेष्ठ कवि एवं समाज सुधारक, रमजान, क्रिसमस, महाकवि तुलसीदास, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, राष्ट्रीय भाषा हिंदी, मेरे सपनों का भारत, विद्यार्थी जीवन में डायरी का महत्व, मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना, अब पछताए होत का जब चिड़िया चुग गई खेत, हमारा प्यारा भारतवर्ष, पवित्र नदी नर्मदा, बच्चों के प्यारे चाचा नेहरू, अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी, मेरा प्रिय कवि तुलसीदास, सूरदास, गुरु शिष्य का महत्व, भारतीय संस्कृति में गंगा का महत्व, सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा, अनेकता में एकता, जहां चाह वहां राह, तुलसीदास, महात्मा गांधी, जननी और जन्मभूमि स्वर्ग से भी बढ़कर है, होली रंगों का त्योहार, पुस्तके हमारी साथी, गीता का सार, भारत में गुरु शिष्य परंपरा, सादा जीवन उच्च विचार, हमारे तीर्थ स्थल, कर्म ही पूजा है, महान शासक अकबर, एकलव्य की गुरुभक्ति, भारत के गौरव कवि तुलसीदास, वीरांगना लक्ष्मीबाई, वीर बलिदानी भगत सिंह, भाईचारे का त्योहार ईद, अहिंसा परमो धर्मा, ज्ञान और उल्लास का पर्व बसंत पंचमी, हमारे परिवार हमारे संस्कार, हमारी धरोहर, हमारे पर्व, त्यौहार, सत साहित्य से लाभ, बुराई पर अच्छाई की जीत दशहरा पर्व, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, बीता समय हाथ नहीं आता, खुशियों की सौगात सैंटा क्लॉस, काल करे सो आज कर आज करे सो अब, मेरी प्रिय प्रेरक कहानी, मेरी प्रिय कविता, मोबाइल और इंटरनेट का अत्यधिक उपयोग घातक है, मेरा प्रिय कवि, अनेकता में एकता,
प्रतिभाशाली भारत अंतर्गत प्रदर्शन कलाएं
भारतीय साहित्य एवं संस्कृति, लोक संस्कृति, जनजाति लोक कला, स्थापत्य कला एवं शैली, सांस्कृतिक धरोहर, भारत एवं विश्व की महान विभूतियां एवं उनकी उपलब्धियों पर नाटक / गीत / लोकगीत / रोलप्ले आदि सदन हाउसवार किए जा सकते हैं । इस थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की जा सकती है ।