News Headlines for School Assembly 2 November 2023

International News Headlines for School Assembly 2 November 2023

नंदिनी दास को मिला ब्रिटिश अकैडमी बुक प्राइस

भारतवंशी नंदिनी दास ने इस वर्ष का ब्रिटिश अकैडमी बुक प्राइस जीता है । 25 लख रुपए इनाम वाला अवार्ड उनकी किताब “कॉर्टिनग इंडिया :इंग्लैंड मुगल इंडिया एंड द ओरिजिन ऑफ़ अंपायर” के लिए दिया जाएगा ।

National News Headlines for School Assembly 2 November 2023

₹2000 के 97% नोट वापस आए :

रिजर्व बैंक आफ इंडिया के अनुसार ₹2000 के 97% से ज्यादा नोट आरबीआई के पास वापस आ गए हैं । आरबीआई ने बुधवार को बताया अब 10,000 करोड रुपए के नोट ही बाजार में मौजूद हैं । सरकार ने इसी साल 19 मई को ₹2000 के सारे नोट वापस लेने का फैसला किया था । तब कल 3.56 लाख करोड़ रु के नोट चलन में थे । आरबीआई के अनुसार कुल 3.46 लाख करोड़ रु के नोट वापस आ गए हैं । आरबीआई ने लोगों से बाकी बचे नोटों को भी वापस करने की अपील की है । बैंक ने जनता से अनुरोध किया है कि वह डाकघरों के माध्यम से नोट भेजने की सुविधा का लाभ उठाएं ।

सड़क एक्सीडेंट में मध्यप्रदेश के इंदौर और जबलपुर दूसरे और तीसरे नंबर पर :

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने देश में वर्ष 2022 में हुए एक्सीडेंट को लेकर रिपोर्ट जारी की है । इसके मुताबिक हीट फ्रॉम साइट एक्सीडेंट के मामले की संख्या 1 साल में 18% बढ़कर 71,146 हो गई है । आश्चर्यजनक रूप से आमने-सामने की टक्कर एक्सीडेंट का दूसरा सबसे बड़ा प्रकार है । 2022 में आमने-सामने की टक्कर के 77,886 मामले सामने आए ।
रिपोर्ट के मुताबिक 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में साल 2022 में दिल्ली में सबसे अधिक एक्सीडेंट हुए । तीसरे नंबर पर इंदौर, जबलपुर रहे । 10 लाख से अधिक आबादी वाले देश के 50 शहरों के 40% एक्सीडेंट । इन्हीं 10 शहरों में हुए 2022 में इन 76,752 एक्सीडेंट हुए और 17,089 लोगों ने अपनी जान गवायी ।

क्रशहरएक्सीडेंटरैंक2021 में रैंक
1दिल्ली5,65212
2इंदौर4,68024
3जबलपुर4,04633
4बेंगलुरू3,82245
5चेन्नई3,45251
6भोपाल3,31366
7मलपुरम2,991711
8Jaipur2,687810
9हैदराबाद2,51698
10कोच्चि2,4321013

उड़ीसा महानदी में मिली मछली की नई प्रजाति

उड़ीसा में वैज्ञानिकों ने नई प्रजाति की मछली की खोज की है । यह मछली महानदी में पाई जाती है । इसका नाम “अवॉस मोतला” रखा गया । बलरामपुर विश्वविद्यालय के जीव विज्ञान प्रोजेक्ट के तहत इस मछली का पता लगाया । प्रोजेक्ट में ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिक की शामिल थे ।
अयोध्या में रामलाल की प्रतिमा स्थापना का काम जोरों पर
अयोध्या में बन रहे श्री राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह में 15 नवंबर तक 3 फीट ऊंचा सिंहासन स्थापित हो जाएगा । इस पर 51 इंच ऊंची श्री रामलीला की प्रतिमा कमल पर विराजित होगी । इस हिसाब से सिंहासन से लेकर प्रतिमा तक की ऊंचाई 8 फीट के आसपास हो जाएगी । सिंहासन की गणना ज्योतिष गणना के आधार पर इस तरह होगी कि रामनवमी की दोपहर 12:00 बजे भगवान के ललाट पर सूर्य की किरणे आभा बिखेरें । आर्किटेक्ट सी बी सोमपुरा की डिजाइन के आधार पर राजस्थान के कारीगर सिंहासन बना रहे हैं । इस पर सोने की परत होगी । पूरा गर्भ गृह सफेद मकराना मार्बल से बन रहा है । गर्भगृह का फर्श तैयार हो रहा है । राम जन्म भूमि ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने कहा 440 फीट का गर्भ ग्रह बन चुका है ।

State News Headlines for School Assembly 2 November 2023

छिंदवाड़ा जिले के 731 स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता को परखने के लिए होगी परीक्षा

छिंदवाड़ा जिले में शैक्षणिक गुणवत्ता को परखने के लिए तीन नवंबर को स्टेट अचीवमेंट सर्वे हो रहा है, जिसमें जिले के 731 स्कूलों का चयन हुआ है । यहां पर 3 नवंबर को एक साथ स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता को परखने के लिए शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों सहित बने फील्ड इंवेस्टिगेटर्स और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर एक साथ, अलग-अलग ब्लाकों में पहुचेंगे । इसमें नवोदय विद्यालय स्कूलों को भी शामिल किया गया है जबकि यहां पर शीत ऋतु की छुट्टियां लगी है । इसके बावजूद कक्षा तीसरी, छठवीं और नवमी की कक्षाओं के विद्यार्थियों को आना होगा । एनसीईआरटी की गाइड लाइन के अनुसार राज्य शिक्षा केंद्र के छिंदवाड़ा जिले के कक्षा 9 के 19528 विद्यार्थियों का स्टेट अचीवमेंट सर्वे अनुसार 3 नवंबर को होगा । चयनित शालाओं के बच्चों का भाषा और गणित के विषयों का, हिंदी, अंग्रेजी उर्दू के माध्यम से स्टेट अचीवमेंट सर्वे ओएमआर शीट के माध्यम से किया जाएगा ।

News Headlines for School Assembly 2 November 2023
क्रविकास खण्डशामिल विद्यार्थी
1अमरवाड़ा1669
2बिछुआ1344
3छिंदवाड़ा2401
4चौरई1945
5हर्रई1331
6जुन्नरदेव1905
7मोहखेड़1665
8परसिया2078
9तमिया1276
10सौंसर1992
11पांडुरना1922

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top