International News Headlines for School Assembly 3 November 2023
श्रीलंका में होगा UPI का उपयोग :
भारतीय मूल के सभी लोग के श्रीलंका में 200 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम NAAM के दौरान भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने श्रीलंका में शीघ्र ही यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस UPI का उपयोग शुरू करने की घोषणा की ।
भारतीय मूल के सभी लोगों को श्रीलंका में “मालियाहट तमिल नकल” से जाना जाता है । साथ ही वित्त मंत्री ने श्रीलंका में प्रथम भारतीय स्टेट बैंक की शाखा का भी शुभारंभ किया ।
National News Headlines for School Assembly 3 November 2023
भारत ने श्रीलंका को 302 रन के विशाल स्कोर से हराकर रचा इतिहास :
मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेले गये भारत श्रीलंका मैच में भारत ने श्रीलंका को 302 रन से शिकस्त दी ।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 357 रन बनाए ।
श्रीलंका बाद में चेस करते हुए मात्र 55 रन बना कर पूरी टीम आउट हो गई ।
श्रीलंका की यह एशिया कप में 50 रन पर हारने के बाद यह दूसरी हार है ।
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शामी और मोहम्मद सिराज ने अपने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर विकेट लिया ।
इस मैच में श्रेयस अय्यर ने 106 मीटर का लंबा छक्का लगाया ।
इस मैच के बाद भारत लिडरबोर्ड मे शीर्ष पर है जिससे उसका सेमीफाइनल में जाना पूरी तरह से तय है ।
State News Headlines for School Assembly 3 November 2023
जिनके 731 स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता को परखने के लिए होगी परीक्षा
छिंदवाड़ा जिले में शैक्षणिक गुणवत्ता को परखने के लिए तीन नवंबर को स्टेट अचीवमेंट सर्वे हो रहा है, जिसमें जिले के 731 स्कूलों का चयन हुआ है । यहां पर 3 नवंबर को एक साथ स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता को परखने के लिए शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों सहित बने फील्ड इंवेस्टिगेटर्स और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर एक साथ, अलग-अलग ब्लाकों में पहुचेंगे । इसमें नवोदय विद्यालय स्कूलों को भी शामिल किया गया है जबकि यहां पर शीत ऋतु की छुट्टियां लगी है । इसके बावजूद कक्षा तीसरी, छठवीं और नवमी की कक्षाओं के विद्यार्थियों को आना होगा । एनसीईआरटी की गाइड लाइन के अनुसार राज्य शिक्षा केंद्र के छिंदवाड़ा जिले के कक्षा 9 के 19528 विद्यार्थियों का स्टेट अचीवमेंट सर्वे अनुसार 3 नवंबर को होगा । चयनित शालाओं के बच्चों का भाषा और गणित के विषयों का, हिंदी, अंग्रेजी उर्दू के माध्यम से स्टेट अचीवमेंट सर्वे ओएमआर शीट के माध्यम से किया जाएगा ।