News Headlines for School Assembly 20th October 2023

International News Headlines for School Assembly

कुर्दिश ईरानी महिला यामिनी को यूरोपीय संघ के “सखारोव मानवाधिकार पुरस्कार” से मरणोपरांत सम्मानित किया जाएगा । हिजाब नहीं पहनने के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद 16 सितंबर 2022 को अमीनी कि पिछले साल इरान में पुलिस विरासत में मौत हो गई थी । अमीनी की मौत के बाद विरोध प्रदर्शन पूरे देश में फैल गया था । पुरस्कार समारोह 13 दिसंबर को आयोजित होगा ।

News Headlines for School Assembly 20th October 2023

International Sports News Headlines for School Assembly

दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु डेनमार्क ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं । सिंधु ने वर्ल्ड नंबर वन ग्रुघरिया मारिस्का टुनजंग के खिलाफ फ्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला 71 मिनट में अपने नाम किया । उन्होंने इस सुपर 750 टूर्नामेंट में ग्रेगोरी को 18-21 21-15 21-13 से हराया । इंडोनेशिया की ग्रेगोरी इस साल पिछले तीन में मुकाबले में दो बार सिंधु को हरा चुकी है लेकिन सिंधु ने उन हार का बदला ले लिया । पूर्व वर्ल्ड चैंपियन सिंधु पिछले हफ्ते आर्कटिक ओपन के सेमी फाइनल में पहुंची थी ।

Madhya Pradesh State News Headlines for School Assembly

  1. राज्य स्तरीय अचीवमेंट सर्वे मध्य प्रदेश में 3 नवंबर को संपन्न होगा । यह सर्वे कक्षा 3, 6 व 9 के लिए किया जाता है । मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिले के समान ही छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिले के 731 चयनित शासकीय व अशासकीय विद्यालयों में यह सर्व संपन्न होगा . इसमें कुल 19528 विद्यार्थियों का टेस्ट किया जाएगा । इसका उद्देश्य यह जांचना होता है कि विद्यार्थी कुछ निर्धारित विषयों जैसे हिंदी अंग्रेजी जैसी भाषाओं के अलावा गणित और विज्ञान में किस स्तर पर हैं ।
  2. मध्य प्रदेश के लोक सेवा केंद्र से अनिवार्य प्रमाण पत्र बनाए जाते हैं । अब यदि किसी तरह की दस्तावेज बनाने के लिए आवेदन करना हो तो आवेदकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका नाम समग्र और आधार में एक जैसे हों ।  यदि उनमें कोई त्रुटि पाई जाती है तो आवेदन नहीं कर सकेंगे । मसलन नाम के अलावा पता, जन्म तारीख और अन्य जानकारी भी एक जैसी होनी चाहिए ।

Cricket World Cup News Headlines for School Assembly

गुरुवार 19 अक्टूबर को खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप मुकाबले में भारतीय टीम ने 7 विकेट से बांग्लादेश को हराया । बांग्लादे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 256 का स्कोर बनाया, जवाब में भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा 48, शुभमन गील 53, के बाद विराट कोहली 103 (शतक) की मदद से लक्ष्य 42 में ओवर में तीन ओवर खोकर हासिल कर लिए । भारत की यह वर्ल्ड कप में लगातार चौथी जीत रही, हालांकि रन रेट के मामले में न्यूजीलैंड से पिछड़ने की वजह से वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।  कोहली “प्लेयर ऑफ द मैच” रहे ।

विराट का चौथा वर्ल्ड कप और 8 साल बाद वर्ल्ड कप शतक ।  सचिन के 49 शतक से एक शतक पीछे ।  सबसे तेज 26000 इंटरनेशनल रन पूरे किए ।  वर्ल्ड कप की सबसे प्रभावी फील्डर की सूची में विराट को “Most Impactful fielder” माना गया । टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप का चौथा मैच बांग्लादेश के साथ 7 विकेट से जीत लिया ।

आज का सुविचार :-

एक पल के लिए मान लेते हैं कि,
किस्मत में लिखे फैसले बदला नहीं करते,
लेकिन आप फैसले तो लीजिए,
क्या पता किस्मत ही बदल जाए। 

Cricket World Cup Leaderboard up to 20 October 2023

World Cup 2023 Leaderboard
S.No.TeamMatchWonLossPointRun Rate
1New Zealand4408+1.923
2India4408+1.652
3South Africa3214+1.076
4Pakistan3214+0.137
5England3122-0.084
6Bangladesh4132-0.779
7Neatherland3122-0.727
8Australia3122-0.734
9Afghanistan4132-1.250
10Sri Lanka3030-1.532

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top